जालंधर में कई बीजेपी नेताओं ने जॉइंन की कांग्रेस: सांसद चरणजीत चन्नी ने शामिल करवाया, इससे पहले AAP छोड़ भाजपा में आए थे - Jalandhar News -
चंडीगढ़राज्य

जालंधर में कई बीजेपी नेताओं ने जॉइंन की कांग्रेस: सांसद चरणजीत चन्नी ने शामिल करवाया, इससे पहले AAP छोड़ भाजपा में आए थे – Jalandhar News

जालंधर उप चुनाव से पहले कई बीजेपी और आप नेताओं ने जॉइंन की कांग्रेस

पंजाब के जालंधर में भारतीय जनता पार्टी के कई नेताओं ने जालंधर के सांसद चरणजीत सिंह चन्नी से मुलाकात की और आज कांग्रेस पार्टी में शामिल हो गए। सांसद चन्नी ने सभी नेताओं को पार्टी में शामिल करवाया और उनका कांग्रेस में स्वागत किया। सभी नेता पश्चिम विधान

.

बता दें कि कांग्रेस में शामिल होने वाले सभी नेता पहले आप में थे, पिछले साल वे भाजपा में शामिल हुए थे। लेकिन अब वे कांग्रेस में शामिल हो गए हैं। पूर्व सीएम और जालंधर सांसद चरणजीत सिंह चन्नी ने कहा- चुनाव के बाद सीएम भगवंत सिंह मान की कुर्सी खतरे में है।

सीएम भगवंत सिंह मान को जालंधर की बजाय अपनी कुर्सी बचा लेनी चाहिए, क्योंकि इस समय उनकी कुर्सी खतरे में है। चन्नी ने कहा- मोहिंदर भगत, जिन्हें आम आदमी पार्टी ने उम्मीदवार बनाया है, वे पार्टी बदलकर आए हैं। जब भगत आप में शामिल हुए, तो उनके पिता ने कहा और रोते हुए भी कहा कि तुम भाजपा मत छोड़ना, इसलिए आप का कोई अस्तित्व नहीं है।

बीजेपी नेताओं को कांग्रेस जॉइंन करवाते हुए चन्नी।

बीजेपी नेताओं को कांग्रेस जॉइंन करवाते हुए चन्नी।

चन्नी ने कहा- AAP वेस्ट हलका जीती, फिर भी नहीं होंगे लोगों के काम

बीते दिन आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार मोहिंदर भगत ने कहा था कि अगर आम आदमी पार्टी जीतेगी तो ही वेस्ट हलके के काम हो पाएंगे। चन्नी ने इस पर जवाब देते हुए कहा- भगत अगर जीत भी जाएंगे तो भी लोगों के काम नहीं होंगे। क्योंकि आम आदमी पार्टी काम करवाना नहीं चाहती। वहीं, सुरिंदर कौर ने लोगों के इतने काम करवाएं है कि वह आज तक अपने एरिया में कभी भी नहीं हारी, इसलिए आप कांग्रेस को ही वोट दें।

वेस्ट हलके में नशा बिकने के जिम्मेदार हैं रिंकू और अंगुराल

सांसद चरणजीत सिंह चन्नी ने कहा- वेस्ट हलके में सबसे बड़ा मुद्दा नशा और गंदा पानी है। जिससे वहां के लोग परेशान है। वेस्ट हलके में नशा बिकने का कारण कोई और नहीं बल्कि पूर्व सांसद सुशील कुमार रिंकू और पूर्व विधायक व बीजेपी के उम्मीदवार शीतल अंगुराल हैं। इन्हीं की देखरेख में वेस्ट हलके में नशा बिकना शुरू हुआ है। इसलिए दोबारा उन्हें लाने से वेस्ट हलके का बुरा हाल हो सकता है।

Source link

Join WhatsApp Group Join Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

Back to top button
स्विटजरलैंड में बर्फबारी के मजे ले रही हैं देसी गर्ल