अंबानी से कम नहीं ये लग्जरी वेडिंग : WWE स्टार एरिका हैमंड और अरबपति अंकुर जैन की शादी -
TRENDINGखास खबरदेशविदेश

अंबानी से कम नहीं ये लग्जरी वेडिंग : WWE स्टार एरिका हैमंड और अरबपति अंकुर जैन की शादी

33 वर्षीय भारतीय मूल के अरबपति अंकुर जैन ने पूर्व डब्ल्यूडब्ल्यूई रेसलर एरिका हैमंड से शादी रचाई। Bilt rewards के संस्थापक और सीईओ अंकुर जैन ने केवल 130 लोगों की मौजूदगी में एरिका से शादी की। दोनों की शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है, जिसमें दक्षिण अफ्रीका के जंगलों में प्री-वेडिंग और मिस्र में पिरामिड के बीच दोनों ने अपनी शादी की।

कौन है एरिका हैमंड और अंकुर जैन

एरिका हैमंड पूर्व WWE चैंपियन है। WWE से रिटायर होने के बाद वह एक सफल फिटनेस कोच बन गई हैं और लॉस एंजेलिस में वह एक ट्रेनर होने के साथ रंबल बॉक्सिंग की ट्रेनर भी है। वहीं, अंकुर Bilt rewards के फाउंडर और सीईओ है, जो एक लॉयल्टी कंपनी है। यह कंपनी कंज्यूमर को किराए के भुगतान और इसी तरह के अन्य खर्चों पर रिवॉर्ड देती हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार, अंकुर की नेटवर्थ करीब 10000 करोड़ है।

अंबानी से कम नहीं एरिका हैमंड और अंकुर की शादी

बता दें एरिका हैमंड और अंकुर जैन की शादी का प्री-वेडिंग फंक्शन दक्षिण अफ्रीका में शुरू हुआ। जहां जंगल सफारी में एक रात का 1 कमरे का खर्च करीब 1.7 लाख रुपए है। वहीं, उनकी शादी मिस्र के पिरामिडों के सामने हुई।
देखें- दोनों की शादी का वीडियो…

जिम में हुई थी एरिका और अंकुर की मुलाकात

बताया जा रहा है कि 32 वर्षीय एरिका की मुलाकात अंकुर से जिम में रंबल बॉक्सिंग वर्कआउट करने के दौरान हुई थी, जहां पर वह एक फिटनेस ट्रेनर थी। अंकुर को फिटनेस की ट्रेनिंग देते हुए दोनों के बीच दोस्ती बढ़ी और दोनों ने शादी करने का फैसला किया। उन्होंने मीडिया को बताया कि हम पारंपरिक शादी करने वाले लोग नहीं है, इसलिए हमने फैसला किया हमारी नई शुरुआत का जश्न मनाने के लिए एक साथ कुछ पल बिताने अपने दोस्तों के साथ खास पार्टी करना, जहां आप एक अलग दुनिया में हो। मिस्र में अपनी शादी पर बोलते हुए उन्होंने कहा मैं प्राचीन इतिहास और समाज से प्रभावित हूं और बचपन से ही यहां आना चाहता था।

Join WhatsApp Group Join Now

One Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

Back to top button
स्विटजरलैंड में बर्फबारी के मजे ले रही हैं देसी गर्ल