ज्ञानेश कुमार और सुखबीर सिंह संधू आज चुनाव आयुक्त का पदभार संभालेंगे।
ज्ञानेश कुमार और सुखबीर सिंह संधू आज चुनाव आयुक्त का पदभार संभालेंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता वाले चयन पैनल ने कल दोनों को चुनाव आयुक्त नियुक्त किया है. सरकार ने नियुक्ति को लेकर अधिसूचना जारी कर दी है. दरअसल, हाल ही में अरुण गोयल के इस्तीफा देने और अनूप चंद पांडेय के 14 फरवरी को सेवानिवृत्त होने के चलते आयोग में दोनों ही पद खाली हो गए थे.
ज्ञानेश कुमार और सुखबीर सिंह संधू आज चुनाव आयुक्त का पदभार संभालेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता वाले चयन पैनल ने कल दोनों को चुनाव आयुक्त नियुक्त किया। pic.twitter.com/Q3Gs74RAEY
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 15, 2024
गौरतलब है कि 1998 बैच के आईएएस एस.एस.संधू उत्तराखंड के मुख्य सचिव और NHAI के चेयरमैन रह चुके हैं. वहीं, ज्ञानेश कुमार 1988 बैच के आईएएस ऑफिसर हैं. केरल कैडर के आईएएस ऑफिसर ज्ञानेश कुमार सहकारिता मंत्रालय में सचिव भी रह चुके हैं.