Haryana Assembly Election: हरियाणा विधानसभा चुनाव से पहले 2 दिवसीय दौरे पर चंडीगढ़ पहुंची ECI टीम
चंडीगढ़। हरियाणा में आगामी विधानसभा चुनावों की तैयारियों का जायजा लेने के लिए दो दिवसीय दौरे पर हैं। चीफ इलेक्शन कमिश्नर राजीव कुमार ने सोमवार को चंडीगढ़ पहुंचे, केंद्रीय चुनाव आयोग का हरियाणा दौरा आज और कल 2 दिन तक रहेगा, जिसमें विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठकें होंगी। इन बैठकों में प्रतिनिधियों से सुझाव मांगे जाएंगे और चुनाव आयोग की ओर से जानकारी दी जाएगी।
जानकारी के मुताबिक दोपहर 2 बजे से 6:45 बजे तक प्रदेश के सभी जिला उपायुक्त और जिला पुलिस अधीक्षकों के साथ चुनाव आयोग बैठक करेगा।
कल दोपहर 12 बजे चुनाव आयोग की प्रेसवार्ता हो सकती है, जिसमें आगामी चुनावों के बारे में जानकारी दी जाएगी। इससे पहले कल दोपहर 11 बजे हरियाणा के डीजीपी, मुख्य सचिव और एडिशनल चीफ सेक्रेटरी के साथ भी चुनाव आयोग बैठक करेगा।
इस दौरे का मुख्य उद्देश्य आगामी विधानसभा चुनावों की तैयारियों का जायजा लेना और निष्पक्ष एवं पारदर्शी चुनाव प्रक्रिया सुनिश्चित करना है।