मनीष सिसोदिया के जेल से बाहर आने पर विज ने ली चुटकी बोले - 'वह छोटी जेल से बड़ी जेल में आए' -
Breaking NewsCurrent Newsचंडीगढ़राजनीति

मनीष सिसोदिया के जेल से बाहर आने पर विज ने ली चुटकी बोले – ‘वह छोटी जेल से बड़ी जेल में आए’

 

चण्डीगढ, 10 अगस्त- हरियाणा के पूर्व गृह मंत्री अनिल विज ने मनीष सिसोदिया के जेल से बाहर आने पर चुटकी ली और कहा कि सिसोदिया छोटी जेल से बड़ी जेल में आ रहे है। विज ने कहा कि सिसोदिया को हफ्ते में दो दिन थाने में हाजिरी लगवानी है, पासपोर्ट उनका जब्त है जिससे वो कहीं आ जा नहीं सकते, लिहाजा वो छोटी जेल से बड़ी जेल में आये है। विज ने कहा कि जमानत होना, रिहा होना नहीं होता।

हाल ही में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मोहन लाल बड़ोंली का ब्यान आया था की इस बार विधानसभा चुनाव में भाजपा 25 प्रतिशत नये चेहरों को मौका देगी, बड़ोंली के इस ब्यान का स्वागत करते हुए अनिल विज ने कहा कि यह अच्छी बात है, आवश्यकता पड़े तो 25 प्रतिशत ही क्यों सारे विधायकों का रिकार्ड देख कर ही टिकटें देनी चाहिए।

हरियाणा के खिलाडी अमन सेहरावत ने देश की झोली में एक और पदक डाला है, इस पर विज ने कहा कि हरियाणा ने ओळम्पिक में अपना परचम लहरा दिया। सारे हिंदुस्तान में अब तक जो मैडल आये है, उनमें लगभग सभी हरियाणा के खिलाडियों ने लिए है, क्योंकि हरियाणा की मिट्टी में ही खेल बसा हुआ है जिसे बच्चा-बच्चा जानता है।

Join WhatsApp Group Join Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

Back to top button
स्विटजरलैंड में बर्फबारी के मजे ले रही हैं देसी गर्ल