आज मां कात्यायिनी का दिन है, वो दोनों हाथों में कमल… संकल्प पत्र पर जारी करने पर बोले PM मोदी

दिल्ली: लोकसभा चुनाव 2024 के लिए भारतीय जनता पार्टी ने रविवार को प्रधानमंत्री नरेंदर मोदी के मौजूदगी में दिल्ली भाजपा मुख्यालय में अपना घोषणापत्र जारी किया। भारतीय जनता पार्टी अपने घोषणापत्र को संकल्प पत्र कहती है। बीजेपी ने अपने संकल्प पत्र में देश की जनता से कई वायदे किये हैं। इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “आज बहुत ही शुभ दिन है। देश के कई राज्यों में इस समय नववर्ष का उत्साह है… आज नवरात्रि के छठे दिन हम सभी माँ कात्यायनी की पूजा करते हैं और माँ कात्यायनी अपनी दोनों भुजाओं में कमल धारण किए हुए है। ये संयोग भी बहुत बड़ा आशीर्वाद है। इसके साथ सोने में सुहागा, आज बाबासाहब अंबेडकर की जयंती भी है। ऐसे पावन समय में आज भाजपा ने विकसित भारत के संकल्प पत्र को देश के सामने रखा है। मैं आप सभी को, सभी देशवासियों को बहुत-बहुत बधाई देता हूं।”

Exit mobile version