बीजेपी में शामिल हुईं मशहूर गायिका अनुराधा पौडवाल, खुशी जताते हुए कही ये बात

मशहूर गायिका अनुराधा पौडवाल आज शनिवार, 16 मार्च को भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गईं। उन्होंने नई दिल्ली में भाजपा की सदस्यता ग्रहण की।

 

भाजपा में शामिल होने पर गायिका अनुराधा पौडवाल ने कहा, “मुझे खुशी है कि मैं उस सरकार में शामिल हो रही हूं जिसका सनातन(धर्म) से गहरा संबंध है। यह मेरा सौभाग्य है कि मैं आज भाजपा में शामिल हो रही हूं।”

 

गायिका अनुराधा पौडवाल के भाजपा में शामिल होने पर केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने कहा, “…प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश में उत्साह और उमंग है। एक विश्वास पैदा हुआ है कि भारत अब विकसित भारत बनेगा… अच्छे लोग जिन्होंने समाज में अपना नाम बनाया है और अलग-अलग क्षेत्रों में देश का गौरव बढ़ाया है आज भाजपा के साथ जुड़ रहे हैं…”

 

1973 में अमिताभ और जया की फिल्म ‘अभिमान’ से पौडवाल ने करियर की शुरआत की।अनुराधा ने बिना शास्त्रीय संगीत प्रशिक्षण के संगीत की दुनिया में बड़ा मुकाम हासिल किया है।

 

बताया जाता है लता मंगेशकर को सुनते सुनते और खुद घंटो अभ्यास कर बनाई पहचान। अनुराधा को फिल्म ‘हीरो’ के गानो की सफलता के बाद मिलती गई लोकप्रियता। हीरो फिल्म में उन्होंने लक्ष्मीकान्त-प्यारेलाल के साथ जोड़ी बनाई।हीरो की सफलता के बाद इस जोड़ी ने कई और फिल्मों में सफल गाने दिए।

 

“मेरी जंग’, बटवारा, राम लखन, तेज़ाब और इसके बाद उन्होंने टी-सीरीज़ में गुलशन कुमार के साथ गायन की दुनिया में कदम आगे बढ़ाया । पौडवाल ने उदित नारायण, सोनू निगम, कुमार सानू, अभिजीत, अनु मलिक और नदीम श्रवण को वालीवुड में जगह दिलाई।

Exit mobile version