BJP में गई चंडीगढ़ की दो महिला पार्षदों की 21 दिन बाद घर वापसी! बदले सुर…

चंडीगढ़(विनोद शर्मा)। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शामिल होने के कुछ ही दिनों बाद, आम आदमी पार्टी (आप) के तीन में से दो पार्षद आज शाम शनिवार को फिर से आप पार्टी में शामिल हो गए। यह कदम सोमवार को वित्त एवं अनुबंध समिति पैनल के चुनाव से दो दिन पहले उठाया गया है।

 

दरअसल 11 मार्च को एफएंड सी सी के चुनाव करवाए जाने हैं। जिसके लिए इंडिया गठबंधन और भाजपा के पार्षदों ने नामांकन भर दिया है। हाल ही में आम आदमी पार्टी के तीन पार्षद बीजेपी में शामिल हुए थे लेकिन इनमें से दो कि घर वापसी हो चुकी है। चंडीगढ़ की पार्षद पूनम और नेहा भाजपा पार्टी को छोड़ आम आदमी पार्टी का दामन एक बार फिर पकड़ लिया है।

 

 

चंडीगढ़ आप के प्रभारी डॉ. सनी अहलूवालिया ने कहा, ”वे घर लौट आए हैं…यह उनके लिए घर वापसी है। फिलहाल, बीजेपी के पास अभी भी हमारे दो पार्षद हैं, हम उन्हें वापस ले लेंगे।

पार्षदों ने आप छोड़ने पर लगाए थे ये आरोप

नेहा मुसावत ने कहा था कि ”आप ने मुझसे दावा किया था कि वह मुझे मेयर का प्रत्याशी बनाएगी क्योंकि मैं सबसे ज्यादा शिक्षित उम्मीदवार मानी गई थी।” नेहा इस दौरान पीएम मोदी की तारीफ करती हुई भी नजर आई थीं।

 

वहीं, पूनम देवी ने आप को फर्जी पार्टी करार देते हुए कहा था कि वह पीएम मोदी के काम से प्रेरित होकर बीजेपी में आई हैं। बीजेपी ने वादा किया था कि पार्टी उनका सम्मान करेगी। हालांकि 20-21 दिनों के भीतर ही ऐसा क्या हुआ कि उन्होंने बीजेपी से मुंह मोड़ लिया।

सूत्रों की माने तो आम आदमी पार्टी द्वारा पहले ही दिन से कोशिश की जा रही थी कि दोनों पार्षदों को वापस पार्टी के साथ जोड़ा जाए।

 

हाल ही में, भाजपा नेता कह रहे थे कि वे मेयर को पद से हटा देंगे क्योंकि मेयर ने सदन में बहुमत खो दिया है। अब, नई संख्या के अनुसार 35 सदस्यीय एमसी जनरल हाउस में भाजपा की ताकत घटकर 15 रह गई है, जबकि आप के 12 और कांग्रेस के सात सदस्यों के साथ गठबंधन के पास 19 वोट हैं।

Exit mobile version