BJP को दुनिया का सबसे बड़ा राजनीतिक दल युवा शक्ति ने बनाया- टंडन

चंडीगढ़भाजपा प्रत्याशी संजय टंडन ने कहा कि युवा शक्ति अगर किसी भी संगठन के साथ हो तो इसकी सफलता निश्चित है। दुनिया के सबसे बड़े राजनीतिक दल भारतीय जनता पार्टी की यही ताकत है।
संजय टंडन रविवार को भारतीय जनता पार्टी प्रदेश कार्यालय में सन्नी शाह और तुषार शाह के नेतृत्व में भाजपा का दामन थामने आए सैकड़ों युवाओं को संबोधित कर रहे थे।इस मौके पर भाजपा प्रत्याशी संजय टंडन, भाजपा प्रदेशाध्यक्ष जितेंद्र पाल मल्होत्रा,प्रदेश महामंत्री हुकम सिंह और अमित जिंदल ने युवाओं के गले में सम्मान स्वरुप भाजपा का पटका डाल कर स्वागत किया और उन्हें भाजपा परिवार का सदस्य बनने पर बधाई दी।
यहां युवा शक्ति को संबोधित करते हुए टंडन ने भाजपा परिवार में शामिल हुए सदस्यों का उत्साह बढ़ाते हुए उन्हें राष्ट्र के लिए योगदान देने की अपील की।उन्होंने कहा कि देश का युवा आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 10 साल के कार्यकाल में हुए परिवर्तन का महत्व समझता है।इसी के साथ उन्होंने अपील की कि वह अपने साथियों और संपर्क के लोगों को भी यह बात समझाएं कि एक जून को मतदान करने का जो मौका उन्हें मिलने वाला है,उसके बाद अगला अवसर पांच साल बाद ही मिलेगा,इसलिए प्रत्याशी चुनने में गलती ना करें।
उन्होंने कहा कि अगर चंडीगढ़ की जनता ने सही निर्णय लिया तो उन्हें अगले पांच साल में इसका और लाभ मिलेगा और अगर गलत जगह बटन दब गया तो परेशानी होगी,क्योंकि यह चुनाव एक ईमानदार सरकार को अगला अवसर देने का और भ्रष्टाचारियों को सत्ता की चाबी से दूर रखने के लिए मिल रहा है।उन्होंने युवा शक्ति से विशेष अपील की कि वे एक जून तक भाजपा को विजयी बनाने के लिए श्रमदान दें और उसके बाद पांच साल तक वह सेवा करने में कभी पीछे नहीं रहेंगे।
Exit mobile version