बलिया में गेहूं की खड़ी फसल जलकर राख,कांस्टेबल के आग बुझाने की तस्वीर हुई वायरल
बलिया के गड़वार थाना क्षेत्र अन्तर्गत नगर पंचायत रतसर के जिगनी मौजा में रविवार की दोपहर खेत में खड़ी गेहूं की फसल में आग गई। ग्रामीणों एवं अग्नि शमन की घंटों मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। वहीं, गड़वार थाने के कांस्टेबल ने आग पर काबू पाने के लिए ग्रामीणों के साथ अहम भूमिका निभाई। जिसका वीडियो सोशल मिडिया पर वायरल हो गया, वायरल वीडियो में आग बुझाते देख लोग कांस्टेबल की जमकर सराहना कर रहे हैं। अज्ञात कारणों से लगी आग पर घंटों प्रयास के बाद ग्रामीणों एवं फायर ब्रिगेड के जवानों ने आग पर काबू पाया।
बता दें,नगर पंचायत रतसर से सटे जिगनी मौजा में अचानक गेहूं की फसल में आग लग गई। आग बुझाने के लिए किसानों ने पूरा प्रयास किया। लेकिन तेज हवा के कारण आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। सूचना मिलते ही गड़वार थाने के दो सिपाही पहुंचे और ग्रामीणों के साथ आग बुझाने में जुट गये। कुछ देर बाद फायर ब्रिगेड गाड़ी भी पहुंच गई।
रिपोर्ट -संजय कुमार तिवारी/बलिया