उत्तर प्रदेश

गाजीपुर में बड़ा हादसा : बारातियों से भरी बस पर गिरा हाईटेंशन तार

उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में बारातियों से भरी एक बस में अचानक आग लग गई। खबरों के मुताबिक ये घटना मरदह थाना क्षेत्र के महाहर धाम के पास हुई है।बताया जा रहा है कि हादसे का शिकार हुई बस बरातियों से भरी थी। उस पर 11000 वोल्ट का हाईटेंशन बिजली का तार गिर गया और बस में अचानक आग लग गई। इस घटना की खबर लगते ही जिला प्रशासन की फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर रवाना हो गई है। कुछ घायलों को इलाज के लिए मऊ भेजा गया है और मृतकों को 5-5 लाख का मुआवाजा देने की घोषणा की गई है। इतना ही नहीं लापरवाह विभागीय अधिकारियों पर कर्रवाई भी की जाएगी।

 

 

 

सीएम योगी ने किया मुआवजे का ऐलान
इस घटना को लेकर उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने मृतकों के परिजनों को मुआवजा देने का ऐलान किया है। सीएम योगी ने अपने X अकाउंट पर लिखा, “जनपद गाजीपुर में एक दुर्घटना में हुई जनहानि अत्यंत दु:खद एवं हृदय विदारक है।

गाजीपुर बस हादसे पर मऊ के SP इलामारन जी ने बताया, “… कुछ लोग बस से शादी समारोह में शामिल होने के लिए गाजीपुर जा रहे थे… उसमें अचानक आग लग गई… जिसमें काफी लोग झुलस गए… दो घायलों का इलाज जारी है

इन्हें भी पढ़ें...  बलिया का सीएचसी सिकंदरपुर बना आवारा कुत्तों का बसेरा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

Back to top button
error

Enjoy this blog? Please spread the word :)

स्विटजरलैंड में बर्फबारी के मजे ले रही हैं देसी गर्ल