उत्तर प्रदेश
बलिया का सीएचसी सिकंदरपुर बना आवारा कुत्तों का बसेरा
बलिया /यूपी
खबर यूपी के बलिया से है जहां बलिया के सिकंदरपुर सीएचसी में आवारा कुत्तों का बसेरा बना हुआ है यहां आवारा कुत्ते हॉस्पिटल में निवास करते है हॉस्पिटल के कर्मचारी बैठे है और कुत्ते गंदगी लगी और खून से पट्टे कपड़े को नोचते हुए दिखाई दे रहा है।और हॉस्पिटल कर्मचारी तमाशा देख रहे है।जब कर्मचारी की नजर कैमरे पर गई तो कुर्सी छोड़ भागने लगे।देखिए इन तस्वीरों को आप भी देखकर चौक जायेंगे।
एडिशनल सीएमओ पद्मावती वर्मा कहती है कि ये सब आप लोगों को शोभा नहीं देती है।अगर कुत्ते निवास करें तो किसी के घर की प्रापर्टी तो नही है न।नीलगाय किसी की घर की प्रापर्टी नही है वह तो कही भी रह सकती है।लेकिन हमारे हॉस्पिटल में सुरक्षा गार्ड है वो सुरक्षा करेंगे और करने के लिए हम बोल देंगे।
रिपोर्ट- संजय कुमार तिवारी
Join WhatsApp Group
Join Now