डोर टू डोर गार्बेज कलेक्शन सोसाइटी ने निगम के खिलाफ चंडीगढ़ में किया प्रदर्शन -
चंडीगढ़

डोर टू डोर गार्बेज कलेक्शन सोसाइटी ने निगम के खिलाफ चंडीगढ़ में किया प्रदर्शन

चंडीगढ़ ( अजीत झा ) : डोर टू डोर गार्बेज कलेक्शन सोसायटी चंडीगढ़ के प्रदेश अध्यक्ष धर्मवीर राणा द्वारा प्रदर्शन किया | राणा ने कहा हमारे साथी मार्केट एवं कमर्शियल एरिया और गांव में काम करने वाले कर्मचारियों की समस्याओं को लेकर डोर टू डोर की गाड़ियां रॉकी थी | जिसको लेकर जॉइंट कमिश्नर मैडम ने हमें मीटिंग के लिए बुलाया | इस मीटिंग में एम.एच.ओ के डॉक्टर साहब विनय मोहन एवं जॉइंट कमिश्नर इशा कंबोज मौजूद रहे |

 

प्रधान ने कर्मचारियों की समस्या उनके सामने रखी सभी | समस्याओं को ध्यान में रखते हुए उन्हें आश्वासन दिया की जल्द से जल्द आपका मार्केट एरिया एवं कमर्शियल एरिया का एम.ओ. यू करवाया जाएगा और आपके किसी भी साथी को कोई भी समस्या नहीं आने दी जाएगी और डॉक्टर विनय मोहन और ईशा कंबोज द्वारा एक और हिदायत जारी की गई कि जो नगर निगम के सैनिट्री इंस्पेक्टर दुकान और होटल में जाकर गार्बेज कलेक्टर पैसे देने से मना करते हैं वह कोई नहीं करेगा और जो हमारे साथी दुकानों एवं होटल या अन्य किसी कमर्शियल एरिया में काम करते हैं उनका बनता पैसा मिलेगा और जो कर्मचारी गांव में काम कर रहे हैं उनका भी जल्द से जल्द बेरवा लेकर उनका भी इन्हीं के साथ एम.ओ.यू करवा दिया जाएगा ताकि भविष्य में कोई भी समस्या ना आये |

 

इस मीटिंग के बाद प्रधान धर्मवीर राणा ने तीनों एमआरएफ सेंटर पर बैठे गार्बेज कलेक्टर को जाकर इसकी जानकारी दी और सभी ने इस पर संतोष जताया और प्रधान का धन्यवाद किया |

 

इस मीटिंग में डोर टू डोर की तरफ से मौजूद प्रधान धर्मवीर राणा , महासचिव बिजेंदर डुलगच , उप प्रधान दीपक नेपाली ,राहुल और काला व जिन साथियों ने इस हड़ताल को सफल बनाने में हमारा साथ दिया | रोशन , दुर्गा , बिशनपुर पूहाल ,मदनलाल , विनोद लोहत ,रमेश सारसर , रणवीर सिंह ,भजनलाल ,सुरजीत ,संजू लोहट , नरेश लोहट सुरेंद्र काला रामपाल बिडलान बालकिशन , राहुल कड़ा , विशाल ,रामकरण कागडा व अन्य साथी मौजूद रहे |

Join WhatsApp Group Join Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

Back to top button
स्विटजरलैंड में बर्फबारी के मजे ले रही हैं देसी गर्ल