UP Police पेपर लीक मामले में बोले आरोपी नीरज के पिता,ऐसा बेटा मर जाए, उसकी वजह से…
रिपोर्ट – संजय कुमार तिवारी/बलिया /यूपी
यूपी पुलिस परीक्षा लीक मामले में STF द्वारा गिरफ्तार नीरज यादव के पिता हरेराम यादव मीडिया के सवालों पर भड़के दिया बड़ा बयान कहा फांसी की सजा हो जाये ऐसा बेटा मर जाये।मैं गलत का सप्पोर्ट नही करूँगा नकल किया है वह चूल्हा भांड में जाये। अब हम उनके गार्जियन नही है।हमारी सारी प्रतिष्ठा चली गई।
वही SP ने कहा आरोपी नीरज यादव को STF ने गिरफ्तार किया है वह एक फ़्रॉड किस्म का ब्यकित है पुलिस परीक्षा में गिरफ्तार नकल माफिया से जेल में पुलिस करेगी पूछ ताछ ।
पुलिस परीक्षा लीक मामले में गिरफ्तार नीरज को स्थानीय लोग राहुल यादव के नाम भी जानते है। आरोपी नीरज यादव खुद पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा भी दिया है और वह पुलिस बनना चाहता था। आरोपी नीरज यादव के पिता हरेराम यादव मीडिया पर ही भड़क गए और कहा उसे फांसी हो जाये,ऐसा बेटा मर जाये, अब मैं उसका गार्जियन नही हु। नकल किया है भांड में जाये मैं गलत का सपोर्ट नही करूँगा।मेरी सारी प्रतिष्ठा चली गई। नीरज यादव के तीन भाई और एक बहन है।
Video:
पूरे मामले में बलिया SP ने कहा आरोपी नीरज यादव को STF ने गिरफ्तार किया है।वह एक फ्रॉड किस्म का वेक्ति है और लोगो को मर्चेंट नेवी का जवान बताता है। पुलिस परीक्षा नकल मामले मे जेल में बंद आरोपियो से भी पुलिस जेल में जाकर पूछताछ करने की बात कह रही है।