Sawan Somwar 2024: सावन का दूसरा सोमवार आज, मंदिरों के बाहर शिव भक्तों का उमड़ा हुजूम -
TRENDINGखास खबरधर्म-आस्था

Sawan Somwar 2024: सावन का दूसरा सोमवार आज, मंदिरों के बाहर शिव भक्तों का उमड़ा हुजूम

Sawan Somwar 2024: सावन महीने की शुरुआत हो चुकी है. शास्त्रीय मान्यता है कि सावन के महीने में भगवान शिव (Shiv ji) की उपासना से जीवन में सुख एवं समृद्धि की प्राप्ति तो होती ही है. सावन में इस साल 5 सोमवार आएंगे. आज सावन का दूसरा सोमवार है.

शिव भक्तों के लिए इस बार का सावन महीना काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है. इस बार के सावन महीने में पांच सोमवारी हो रहे हैं. सावन का पहला दिन और अंतिम दिन भी सोमवारी है. कई सालों बाद यह ऐसा संयोग बना है. ये पूरा महीना शिव जी का प्रिय माना गया है. सावन के पावन दिनों में शिव (Shiv ji) भक्ति में रहें लीन रहते हैं मान्यता है कि सावन में जो लोग शिवलिंग की पूजा करते उनके जीवन से ग्रहों के अशुभ प्रभाव कम हो जाते हैं.

 

 

आज के दिन प्रदोष काल (Pradosh kaal) में शिवलिंग (Shivling) पर बेलपत्र और जल की धारा अर्पित करें. घी का दीपक जलाकर महादेव के मंत्रों का जाप करें. सावन सोमवार का व्रत समस्त सुख को प्रदान करता है.

दूसरा सावन सोमवार 2024 मुहूर्त (Second Sawan Somwar 2024 Time)

ब्रह्म मुहूर्त – सुबह 04.17 – सुबह 04.59
अभिजित मुहूर्त – दोपहर 12.00 – दोपहर 12.55
अमृत काल – सुबह 06.17 – सुबह 07.50
सावन सोमवार व्रत की महीमा

सोमवार का दिन चंद्र ग्रह का होता है और चंद्रमा के नियंत्रक भगवान शिव होते हैं. इस दिन पूजा करने से न केवल चन्द्रमा बल्कि भगवान शिव की कृपा भी मिल जाती है. सावन का सोमवार विवाह और संतान की समस्याओं के लिए अचूक माना जाता है.

 

शिव पूजा का मंत्र (Shiv puja mantra)

नागेन्द्रहाराय त्रिलोचनाय भस्माङ्गरागाय महेश्वराय।

नित्याय शुद्धाय दिगम्बराय तस्मै नकाराय नमः शिवाय।।

दूसरे सावन सोमवार का उपाय

जिन लोगों की कुंडली में शनि की साढ़ेसाती और ढैय्या चल रही है वो सावन के दूसरे सोमवार पर शनि देव को काले तिल और अपराजिता का फूल अर्पित करें. मान्यता है इससे शनि की पीड़ा से मुक्ति मिलती है. जीवन में तरक्की के रास्ते खुलते हैं

 

Join WhatsApp Group Join Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

Back to top button
स्विटजरलैंड में बर्फबारी के मजे ले रही हैं देसी गर्ल