Vinesh Phogat Is Champion For Us : हरियाणा में विनेश फोगाट को मिलेगा सिल्वर मेडलिस्ट वाला सम्मान और सुविधाएं… CM ने किया बड़ा ऐलान
Vinesh Phogat Is Champion For Us : भारतीय पहलवान विनेश फोगाट ने पेरिस ओलंपिक में फाइनल से पहले डिस्क्वालिफाई घोषित किए जाने के बाद कुश्ती से संन्यास का ऐलान कर दिया है.
Vinesh Phogat Is Champion For Us : भारतीय पहलवान विनेश फोगाट ने पेरिस ओलंपिक में फाइनल से पहले डिस्क्वालिफाई घोषित किए जाने के बाद कुश्ती से संन्यास का ऐलान कर दिया है. वहीं हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने ऐलान किया है कि सरकार विनेश फोगाट का स्वागत और अभिनंदन एक मेडलिस्ट की तरह ही किया जाएगा. Also Read : जानिए: Vinesh Phogat को पेरिस ओलंपिक से क्यों अयोग्य घोषित किया गया? कुश्ती में वजन मापने का काम कैसे होता है?
मुख्यमंत्री ने कहा कि हरियाणा सरकार ओलंपिक में रजत पदक विजेता को जो सम्मान, इनाम और सुविधाएं देती है, वो सभी विनेश फोगाट को भी कृतज्ञतापूर्वक दी जाएंगी. सीएम सैनी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X के जरिए कहा, “हरियाणा की हमारी बहादुर बेटी विनेश फोगाट ने जबरदस्त प्रदर्शन करके ओलंपिक में फाइनल में प्रवेश किया था. किन्हीं भी कारणों से वो भले ही ओलंपिक का फाइनल नहीं खेल पाई हों, लेकिन हम सबके लिए वो एक चैंपियन है.”