किसान आंदोलन पर हाईकोर्ट की दो टूक, कहा- तलवारें लेकर शांतिपूर्ण प्रदर्शन कैसे संभव

किसान आंदोलन को लेकर पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट ने सख्त टिप्पणी की है। हाईकोर्ट ने किसान नेताओं को प्रदर्शन करने के तरीके को लेकर फटकार भी लगाई है। सुनवाई के दौरान हाईकोर्ट के एक्टिंग चीफ जस्टिस ने किसान नेताओं को जमकर फटकार लगाई है। उन्होंने कहा कि आंदोलन में बच्चों और महिलाओं को ढाल बनाकर हाथों में तलवारें लिए कैसे कोई शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर सकता है, क्या आप वहां कोई जंग लड़ने जा रहे हैं? कोर्ट ने किसान नेताओं पर सख्त टिप्पणी करते हुए कहा कि ऐसे नेताओं तो गिरफ्तार कर चेन्नई भेजा जाना चाहिए।

 

वहीं, शुभकरण सिंह की मौत मामले में कांग्रेस नेता प्रतिपक्ष प्रताप सिंह बाजवा व अन्य याचिकाओं पर सुनवाई करते हुए कोर्ट ने सवाल किया है कि आखिर इस मामले में FIR दर्ज होने में इतना समय क्यों लगा? कोर्ट ने ये भी कहा है कि पंजाब और हरियाणा दोनों प्रदेशों की सरकारें जिम्मेदारी निभाने में नाकाम रही हैं।

Exit mobile version