दिल्ली कूच करने का कार्यक्रम जस का तस.10 मार्च को देशभर में ‘रेल रोको’ विरोध प्रदर्शन होगा: किसान नेता

एमएसपी समेत कई मांगों को लेकर 13 फरवरी से आंदोलित किसानों ने आज 3 मार्च को अपनी बैठक के बाद ऐलान किया है कि वह दिल्ली जाकर ही रहेंगे. किसान नेताओं ने कहा है कि वह पीछे नहीं हटेंगे. देशभर के किसानों से अपील की है कि वह ट्रेन, बस और हवाई मार्ग से आंदोलन स्थलों पर पहुंचें. इसके अलावा 10 मार्च को रेल रोको विरोध प्रदर्शन की घोषणा की है.

किसान नेता जगजीत सिंह दल्लेवाल ने कहा, ”…हमारा दिल्ली कूच करने का कार्यक्रम जस का तस है, हम उससे पीछे नहीं हटे हैं। तय हुआ है कि हम बॉर्डर पर अपनी ताकत बढ़ाएंगे। 6 मार्च को किसान पूरे देश से ट्रेन, बस, हवाई मार्ग से (दिल्ली) आएंगे और हम देखेंगे कि सरकार उन्हें वहां बैठने की इजाजत देगी या नहीं। 10 मार्च को हम 12 बजे से देशभर में ‘रेल रोको’ विरोध प्रदर्शन करेंगे…”

 

Exit mobile version