जम्मू-कश्मीर के पुंछ में वायुसेना के काफिले पर आतंकी हमला हुआ. इस हमले में एक जवान शहीद हो गया जबकि 4 घायल हो गए. वहीं, पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने इस आतंकी हमले को स्टंट करार दिया और कहा कि ये हमले नहीं हो रहे हैं.
चन्नी ने कहा कि जब भी चुनाव आते हैं तो इसी तरह नौटंकी की जाती है और बीजेपी को चुनाव जिताने के लिए संविधान तैयार किया जाता है. ये पूर्व नियोजित स्टंट हैं और भाजपा को जिताने के लिए किए गए हैं और लोगों को मारना और उनके शवों पर खेलना भाजपा का काम है।
#WATCH जालंधर: पुंछ में आतंकियों द्वारा भारतीय वायुसेना के वाहनों के काफिले पर हुए हमले पर पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने कहा, "… यह स्टंटबाज़ी हो रही है, जब चुनाव आते हैं भाजपा को जीताने के लिए ऐसे स्टंट होते हैं। यह पहले से तैयार किए हुए हमले हैं, इसमें… pic.twitter.com/JtSEYujInP
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 5, 2024