न्यू चंडीगढ़ खिजराबाद में स्पेशल सेल व बदमाशों के बीच मुठभेड़- देखें वीडियो -
अपराधपंजाब

न्यू चंडीगढ़ खिजराबाद में स्पेशल सेल व बदमाशों के बीच मुठभेड़- देखें वीडियो

मोहाली। न्यू चंडीगढ़ मुल्लांपुर में पड़ते खिजराबाद में स्पेशल सेल व बदमाशों में मुठभेड़ हो गई। इस ऑपरेशन को स्पेशल सेल के डीएसपी गुरशेर सिंह संधू ऑपरेट कर रहे थे। दोनों तरफ की क्रॉस फायरिंग में तीन लोग गोली लगने से घायल हुए हैं जिनकी पहचान अक्षय निवासी बाल्मीकि मोहल्ला शास्त्री नगर जिला हिसार , नरेश कुमार गांव अहिरका जिला जींद हरियाणा व सुनील कुमार निवासी गांव मंगाली मोहब्बत जिला हिसार के रूप में हुई है। तीनों आरोपियों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है तीनों की टांग में गोली लगने से वह बुरी तरह से घायल हुए हैं।

 

पुलिस ने इस मामले में तीनों हमलावरों पर इरादा कत्ल व आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है। अब तक की जांच में सामने आया है कि आरोपियों ने डेराबस्सी में भी एक कत्ल की वारदात को अंजाम दिया था जिसमें वह शरारती और पुलिस उनकी तलाश कर रही थी। स्पेशल टीम को आज इनपुट मिली थी कि डेराबस्सी में कत्ल की वारदात को अंजाम देने वाले बदमाश मुल्लांपुर के साथ सटे खिजराबाद क्षेत्र में संदिग्ध हालत में घूम रहे हैं। स्पेशल सेल की टीम जब बदमाशों को पकड़ने पहुंची तो उन्होंने उन्हें सरेंडर करने को कहा तो बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी जवाबी फायरिंग में पुलिस ने भी फायर किया जिसमें तीन बदमाशों के टांग पर गोली लगने से वह घायल हो गए।

 

डेराबस्सी में महिला की गोलियां मारकर की थी हत्या
13 फरवरी को चंडीगढ़ से सटे जिला मोहाली के कस्बा डेराबस्सी के पास लगते गांव दफरपुर की गुरु नानक कॉलोनी में दोपहर दो नकाबपोश युवकों ने फायरिंग कर दी थी। इस फायरिंग में अपने घर के बाहर बैठी 61 साल की महिला सरोज जख्मी हो गई। उसके शरीर पर दो गोलियां लगी हैं। जिसे इलाज के लिए चंडीगढ़ पीजीआई में दाखिल कराया गया था। महिला की लाज दौरान मौत हो गई थी ।

लेकिन, पुलिस को अभी तक इस मामले में कोई सुराग नहीं लगा था। पड़ोस के मकान में लगे कैमरे में यह वारदात कैद हो गई थी। जिसमें दोनों युवक साफ-साफ गोली चलाते हुए दिख रहे थे।

बेटी का पति के साथ पारिवारिक झगड़ा चल रहा मामले में अभी तक पुलिस को इस फायरिंग की असली वजह नहीं पता चल पाई थी, लेकिन परिवार को शक है कि यह फायरिंग पीड़ित महिला के दामाद की तरफ से करवाई गई है। क्योंकि उसकी बेटी का पिछले कई सालों से अपने पति के साथ पारिवारिक झगड़ा चल रहा था।

पुलिस ने उस समय मामले में दो अज्ञात युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था। पीड़ित की बेटी किरण की शादी 2016 में हुई थी। लेकिन, वह काफी समय से अपने बच्चों के साथ पति से अलग रह रही थी।
घर के बाहर गेट पर बैठी थी महिला

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि पीड़ित महिला अपने घर के बाहर सड़क पर कुर्सियां और चारपाई लगाकर बैठी हुई थी। उसके साथ कुछ पड़ोसी भी बैठे हुए थे। तभी दोनों नकाबपोश युवक मौके पर पहुंचे और उन्होंने जानबूझकर महिला को टारगेट करते हुए बिल्कुल नजदीक से गोली चलाई है। जिस कारण एक गोली महिला की गर्दन को छूते हुए निकल गई, जबकि दूसरी गोली महिला के पेट में लगी थी।

हालांकि, मौके पर मौजूद लोगों ने बताया था कि उन्हें तीन गोलियां चलने की आवाज सुनाई दी थी। जबकि पुलिस को मौके से दो ही गोलियों के खोल मिले थे।

Join WhatsApp Group Join Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

Back to top button
स्विटजरलैंड में बर्फबारी के मजे ले रही हैं देसी गर्ल