सोशल मीडिया पर अपराधियों की पोस्ट को लाइक, शेयर व कमेंट करने वालों पर रखे कड़ी नजर- DGP हरियाणा
हरियाणा को अपराध मुक्त बनाने तथा पुलिस की कार्यप्रणाली को पहले से बेहतर बनाने के उद्देश्य से पुलिस महानिदेशक शत्रुजीत कपूर ने प्रदेशभर के वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के साथ वीसी के माध्यम से बैठक की। बैठक में आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों से निपटने तथा अपराध का सफाया करने को लेकर कई महत्वपूर्ण बिंदुओ पर विस्तार से चर्चा की गई।
डीजीपी ने कहा कि सोशल मीडिया पर अपराधियों की पोस्ट को लाइक,शेयर व कमेंट करने वालों पर हरियाणा पुलिस की कड़ी नजर,पुलिस अधिकारी अपने जिलों में संगीन अपराध जैसे-डकैती,लूटपाट,छीनाझपटी, फिरौती संबंधी मामलों में पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही की स्वयं मॉनिटरिंग करें।
डीजीपी ने कहा कि #सोशलमीडिया पर अपराधियों की पोस्ट को लाइक,शेयर व कमेंट करने वालों पर हरियाणा पुलिस की कड़ी नजर,पुलिस अधिकारी अपने जिलों में संगीन अपराध जैसे-डकैती,लूटपाट,छीनाझपटी, फिरौती संबंधी मामलों में पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही की स्वयं मॉनिटरिंग करें। @ssk303 @cmohry pic.twitter.com/zxabct5rDS
— Haryana Police (@police_haryana) March 5, 2024