BJP का 45वां स्थापना दिवस आज, पंचकमल में भाजपा नेता ने फहराया झंडा -
राज्यहरियाणा

BJP का 45वां स्थापना दिवस आज, पंचकमल में भाजपा नेता ने फहराया झंडा

भारतीय जनता पार्टी (BJP) आज यानी 6 अप्रैल 2024 को अपना 45वां स्थापना दिवस बड़े ही उत्साह और उमंग के साथ मना रही है। भारतीय जनता पार्टी  की स्थापना आज के दिन 1980 में हुई थी। वर्तमान समय में यह दुनिया की सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी बनकर उभरी है।

भारतीय जनता पार्टी के स्थापना दिवस के मौके पर पंचकूला स्थित बीजेपी के “पंचकमल” कार्यालय में वरिष्ठ भाजपा नेता एवं पूर्व शिक्षा मंत्री रामबिलास शर्मा ने पार्टी का ध्वजारोहण किया । कार्यक्रम में अंबाला लोकसभा प्रत्याशी बंतो कटारिया और पंचकूला के महापौर कुलभूषण गोयल, समेत तमाम नेता मौजूद रहे।स्थापना दिवस के मौके पर ध्वजारोहण के बाद पूर्व शिक्षा रामबिलास शर्मा ने कहा कि मुंबई में बीजेपी की स्थापना 1980 में हुई थी रिटायर्ड चीफ़ जस्टिस मोहम्मद करीम छावला मुख्य अतिथि के तौर पर पहुंचे थे। रामबिलास शर्मा ने कहा मैं उस कार्यक्रम में था ये मेरा सौभाग्य है।

रामबिलास शर्मा ने आगे कहा उस वक्त मुख्य अतिथि ने कहा था अटल बिहारी वाजपेयी पीएम बनेंगे। साल1952 में जनसंघ के रूप में बीजेपी की स्थापना मूलरूप से हुई थी। डॉ श्यामा प्रसाद मुख़र्जी ने कुर्बानी दी थी औऱ आज पीएम नरेंद्र मोदी ने जम्मू कश्मीर में धारा 370 ख़त्म कर दी है।

रामबिलास शर्मा ने कहा कि 22 जनवरी 2024 को देश के पीएम नरेन्द्र मोदी ने राम लला की प्राण प्रतिष्ठा की । उन्होने कहा कि लोकसभा चुनावों में
इस बार बीजेपी 400 पार के लक्ष्य को हासिल बीजेपी करेगी।

विपक्ष के तानाशाह होने के आरोप पर बोले- रामबिलास शर्मा
 
विपक्षी दलों के आरोपों पर कहा कि इंडी गठबंधन कोई गठबंधन नही है ये सब डरे हुए और सहमे हुए हैं। कांग्रेस के ही एक पीएम ने कहा था कि मैं ऊपर से 1 रुपया भेजता हूँ नीचे 10 पैसे पहुंचते हैं। रामबिलास शर्मा ने कहा नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार में पूरे देश का कायाकल्प हुआ है। बीजेपी देश में राजनीतिक गंगा है और जो लोग छोड़कर आ रहे है उनका कहना है कांग्रेस में कोई भविष्य नही हैं। मजबूत राजनीतिक दल के नाते के बीजेपी में नेता अपना भविष्य देख रहे है।

Join WhatsApp Group Join Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

Back to top button
स्विटजरलैंड में बर्फबारी के मजे ले रही हैं देसी गर्ल