चंडीगढ़
अनिल विज की फिर दिखी नाराजगी, ‘X’ से “मोदी का परिवार” हटाया, सफाई में कहा- BJP ने दिखाई हैसियत
हरियाणा के पूर्व गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री और अंबाला छावनी से विधायक अनिल विज एक बार फिर से सुर्खियों में हैं। इस बार उनके सुर्खियों में होने का कारण कोई राजनीतिक बयान नहीं बल्कि अपने सोशल मीडिया अकाउंट (X) के हैंडल के प्रोफाइल से “मोदी का परिवार” शब्द हटा दिया जिसके बाद हरियाणा की सियासत में कई तरह की सियासी चर्चा शुरू हो गई।
सोशल मीडिया प्लेटफार्म (X) पर पोस्ट के कुछ देर बाद अनिल विज मीडिया के सामने भी आए और विवाद पर बोलते हुए कहा कि “वे मोदी परिवार का हिस्सा हैं और बीजेपी के कट्टर समर्थक हैं। उन्होंने अपनी विचारधारा कभी किसी से नहीं छिपाई। वहीं अनिल विज ने इस दौरान बोलते हुए कहा कि वे छोटे से कार्यकर्ता हैं। साथ ही वे कहना नहीं भूले कि वे अंबाला छावनी से 6 बार के विधायक हैं और बीजेपी ने उन्हें उनकी हैसियत दिखा दी है।
Join WhatsApp Group
Join Now