चंडीगढ़(विनोद शर्मा)।पंजाब यूनिवर्सिटी के प्रोफैसर के घर से करीब लाखों की गोल्ड ज्वैलरी चोरी करने वाले शातिर चोरों को सेक्टर 39 थाना पुलिस ने दबोच लिया है। पकड़े गए आरोपियों की पहचान सेक्टर 49 के तरुण , विक्की और दलीप के रूप में हुई है। पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ कई आपराधिक मामले दर्ज है। तीनो को पुलिस ने जिला अदालत में पेश किया जहां से माननीय कोर्ट ने तीनों को दो दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया है।
डीएसपी चरनजीत सिंह विर्क ने बताया कि गत 5 मार्च को मकान नंबर 2737 से चोरी की सूचना मिली थी। घर से लाखों के जेवरात और नगदी चोरी हुई है। जिसके बाद इंस्पेक्टर नरिंदर पटियाल और उनकी टीम ने मामले की जांच शुरू कर दी थी। सीसीटीवी कैमरों की मदद ली गई। टीम ने 24 घंटो में सेक्टर 49 से गिरफ्तार किया गया। पहले सेक्टर 38 में रेखी की लेकिन कामयाब नहीं हुए । उसके बाद सेक्टर 37 के घर में घुसे और चोरी की । सेक्टर 39 थाना पुलिस ने लगभग 70 तोले सोना और नगदी चोरी की थी।
बरहाल तीनों आरोपी दो दिन के पुलिस रिमांड पर है और पुलिस तीनो से पूछताछ कर रही है अब देखना यह होगा कि पकड़े गए तीनों आरोपियों से और कुछ खुलासा होगा ।