चंडीगढ़
चंडीगढ़ गवर्मेंट हाई स्कूल सेक्टर 35 की एलुमिनाई मीट 7 अप्रैल को , जुटेंगे दुनिया भर के पुरातन छात्र
चंडीगढ़ गवर्मेंट हाई स्कूल सेक्टर 35 की एलुमिनाई मीट 7 अप्रैल को आयोजित होने जा रही है। इस मीट में देश-दुनिया में रहने वाले विद्यालय के 1996- 1998 बैच के पुरातन छात्र जुटेंगे। अपनी-अपनी उपलब्धियों की चर्चा करते हुए छात्र जीवन से जुड़े अनुभवों को साझा करेंगे।
इस बार की एलुमिनाई मीट में वर्ष 1996-1998 के पुरातन छात्र शामिल होंगे। विद्यालय की अध्यापिका अस्तिंदर कौर ने एक वीडियो जारी कर सभी पुरातन छात्रों को बधाई संदेश एवम एलुमिनाई मीट में शामिल होने के लिए आग्रह किया।
https://www.facebook.com/share/r/JJYCDLeeWDDEthJk/?mibextid=oFDknk
Join WhatsApp Group
Join Now