लोकसभा चुनाव से पहले मोदी सरकार का बड़ा फैसला, LPG सिलेंडर सब्सिडी एक साल तक बढ़ी, जानें कितना होगा फायदा -
खास खबरदेश

लोकसभा चुनाव से पहले मोदी सरकार का बड़ा फैसला, LPG सिलेंडर सब्सिडी एक साल तक बढ़ी, जानें कितना होगा फायदा

लोकसभा चुनाव से पहले केन्द्र की मोदी सरकार ने देश के लोगों को बड़ा तोहफा दिया है। पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) की अगुवाई में कैबिनेट (Cabinet) ने आज एक बडा फैसला लिया है। केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल (Piyush Goyal) ने इस संबंध में प्रेस कांफ्रेंस कर जानकारी दी।

पीयूष गोयल ने बताया कि उज्जवला योजना (Ujjwala Yojana) के तहत दी जाने वाली 300 रुपये की सब्सिडी की समय सीमा को 31 मार्च 2025 तक जारी रखने की मंजूरी दे दी है। पीयूष गोयल ने बताया कि आज कैबिनेट बैठक में छह फैसलों पर मुहर लगी है।

 

अब 300 रुपए प्रति सिलेंडर सब्सिडी का लाभ

केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने बताया कि आज कैबिनेट ने निर्णय लिया है कि प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना(PRADHANMANTRI UJJWALA YOJNA) के लाभार्थियों को 300 रुपए प्रति गैस सिलेंडर की सब्सिडी दी जाती है, जिसकी अवधि 31 मार्च 2024 तक तक थी उसे 1 वर्ष के लिए आगे बढ़ा दिया गया है। अब 300 रुपए प्रति घरेलू गैस सिलेंडर सब्सिडी का लाभ एक वर्ष में 12 सिलेंडर की सीमा तक 10 करोड़ से ज्यादा महिलाओं को मिलेगा।

 

 

पीएम मोदी ने दिया किसानों को तोहफा

केन्द्र की पीएम मोदी सरकार ने किसानों को भी बड़ा तोहफा दिया है। कच्चे जूट का न्यूनतम समर्थन मूल्य(MSP) को बढ़ाया गया है। इसमें 285 रुपए प्रति क्विंटल की बढ़ोतरी की गई है। वहीं, AI मिशन के तहत 10,372 करोड़ रुपए के व्यय से इंडिया AI मिशन पीएम मोदी के नेतृत्व में मंत्रिमंडल की बैठक में स्वीकृत किया गया है।

 

केंद्रीय कर्मचारियों के लिए 4% डीए बढ़ा

केंद्र सरकार के कर्मचारियों के डियरनेस एलोवेंस (DA) को और पेंशनधारकों के डियरनेस रिलीफ (DR) में 1 जनवरी 2024 से चार फीसदी की बढ़ोतरी करने का निर्णय लिया गया है।

Join WhatsApp Group Join Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

Back to top button
स्विटजरलैंड में बर्फबारी के मजे ले रही हैं देसी गर्ल