Vinesh Phogat : स्वदेश लौटी विनेश फोगाट का जोरदार स्वागत, भीड़ देख नहीं रुके आंसू, फिर क्या बोलीं?
Vinesh Phogat : ओलंपिक में हिस्सा लेकर स्वदेश लौटी भारतीय पहलवान विनेश फोगाट (Vinesh Phogat) के स्वागत के लिए दिल्ली इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर सांसद दीपेन्द्र हुड्डा (MP Deepender Hooda) पहुंचे। जहाँ उन्होंने विनेश को जीत का प्रतीक हनुमान जी की गदा भेंट करके उनका जोरदार स्वागत किया। सांसद हुड्डा ने कहा कि विनेश फोगाट को 140 करोड़ देशवासी ओलंपिक का स्वर्ण पदक (Olympic Gold Medalist) विजेता मानते हैं। पूरे देश को अपनी बेटियों पर गर्व है।
एयरपोर्ट पर सांसद दीपेन्द्र हुड्डा को देखकर न सिर्फ विनेश फोगाट (Vinesh Phogat) भावुक हो गईं बल्कि हुड्डा की आँखों में भी आँसू छलक आए। मीडिया ने उनसे बात करने की कोशिश की लेकिन उन्होंने बस 2 लाइन कही। विनेश से कई बार सवाल किया जा रहा था। लेकिन वह चुप थी. लेकिन एक बार उन्होंनें संवाददाताओं से कहा कि पूरे देशवासियों का बहुत धन्यवाद. मैं बहुत ही भाग्यशाली हूं.”
एयरपोर्ट पर बड़ी संख्या में विनेश के स्वागत में पहुंचे लोगों का काफिला विनेश को लेकर चल पड़ा। इस दौरान सांसद दीपेन्द्र हुड्डा (MP Deepender Hooda) के साथ विनेश फोगाट, ओलंपिक पदक विजेता पहलवान साक्षी मलिक, ओलंपिक पदक विजेता पहलवान बजरंग पुनिया, बॉक्सर विजेंदर भी मौजूद रहे।