उत्तर प्रदेश में एक साथ सड़क पर उतरे 4 हजार डॉक्टर्स, OPD सेवाएं ठप, जानिए क्या है पूरा मामला

Kolkata Rape Case: कोलकाता के सरकारी हॉस्पिटल में पोस्ट ग्रेजुएट ट्रेनी महिला डॉक्टर के साथ रेप और हत्या के मामले पर विरोध प्रदर्शन तेज होते जा रहा है. कई राज्यों में डॉक्टर्स एक साथ विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. उत्तर प्रदेश के लखनऊ में भी इस मामले को लेकर सोमवार को एक साथ 4 हजार डॉक्टर्स हड़ताल पर हैं. दूसरी ओर कोलकाता पुलिस आयुक्त विनीत कुमार गोयल ने रविवार को बताया कि ज्वाइंट सीपी क्राइम ने मृतका के परिवार से आज भी मुलाकात की है.

सोमवार को उत्तर प्रदेश के 4 हजार से ज्यादा रेजिडेंट डॉक्टर हड़ताल पर हैं. OPD समेत मेडिकल की कई सेवाएं पूरे दिन प्रभावित रहेंगी. कोलकाता में डॉक्टर के साथ रेप ही मर्डर की घटना का विरोध अब तेज होते जा रहा है. इसी मामले को लेकर रेजिडेंट डॉक्टर एसोसिएशन ने हड़ताल किया है. हालांकि इस हड़ताल के दौरान भी गंभीर मरीजों की आपातकालीन सेवाएं जारी रहेंगी.

लखनऊ में KGMU, पीजीआई व लोहिया के डॉक्टरों ने हड़ताल की है. डॉक्टरों की हड़ताल की वजह से अस्पतालों के OPD में मरीजों को नहीं देखा जा रहा है. जगह-जगह पर डॉक्टर्स का प्रदर्शन जारी है. वहीं दूसरी ओर कोलकाता पुलिस आयुक्त ने परिवार वालों को सुप्रीम कोर्ट की गाइडलाइन के अनुसार पोस्टमार्टम रिपोर्ट सौंप दी गई है.

जानिए क्या है पूरा मामला
कोलकाता के ट्रेनी डॉक्टर से राजधानी के श्यामाबाजार इलाके में स्थित सरकारी आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में दुष्कर्म किया गया और फिर उसकी निर्मम तरीके से हत्या कर दी गई। उसका शव शुक्रवार को बरामद हुआ, जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। इसे लेकर महिला डॉक्टर के रेप-मर्डर केस को लेकर देश-भर के रेजिडेंट डाक्टरों में रोष है। इस मामले में इंसाफ की मांग को लेकर डॉक्टर्स जमकर विरोध प्रदर्शन करते हुए नजर आ रहें हैं।

Exit mobile version