गैंगस्टर भूप्पी को मारने की साजिश में 3 और काबू, वकील की वर्दी भी बरामद -
चंडीगढ़

गैंगस्टर भूप्पी को मारने की साजिश में 3 और काबू, वकील की वर्दी भी बरामद

चंडीगढ़ (विनोद शर्मा)। पुलिस ने अदालत के अंदर गैंगस्टर भूप्पी राणा की गोली मारकर हत्या करने की साजिश में तीन और लोगों को भी गिरफ्तार कर लिया है। इसमें एक पहले पकड़े गए आरोपियों की साथी माया उर्फ पूजा शर्मा निवासी झुंझुनू को गिरफ्तार किया है। साथ ही उन्हें पैसे और लॉजिस्टिक सपोर्ट करने वाले अमनदीप सिंह निवासी श्री मुक्तसर साहिब और परमिंदर सिंह निवासी फाजिल्का को भी इस मामले में गिरफ्तार कर लिया है।

एसपी केतन बंसल ने प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि यह लड़की भी इस वारदात में शामिल थी वकीलों के भेष में इसने भी जाना था और बीते 8 फरवरी से यह लगातार कोर्ट में और अलग-अलग जगह पर रेकी भी कर रही थी। इस इस दौरान जो लॉजिस्टिक सपोर्ट में दो आरोपियों द्वारा दिया जा रहा था जिसमें अमनप्रीत और परविंदर नाम का यह व्यक्ति शामिल है। जो लगातार इस लड़की के रहने सहने का जरूरतों का इंतजाम करते थे सभी लॉजिस्टिक सपोर्ट करते थे। यह लड़की लगातार रोहित गोदारा के संपर्क में थी सिग्नल एप्प के जरिये सम्पर्क करती थी। जैसा कि पुलिस पहले ही इस मामले में तीन आरोपियों सचिन उमंग ओर टाइगर को गिरफ्तार कर चुकी है। वह गैंगस्टर गोल्डी बराड़ के संपर्क में थे और यह लड़की पूजा रोहित गोदारा के संपर्क में थी लेकिन यह इससे पहले ही वारदात कर पाए पुलिस ने से सेक्टर 43 बस स्टैंड से गिरफ्तार कर लिया इसमें एक और व्यक्ति है। जो विक्की फाइनेंसर के नाम से जिसकी तलाश की जा रही है आगे इस मामले में और भी गिरफ्तरीय हो सकती है। लेकिन फिलहाल एक बड़ी जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि पूजा गैंगस्टर कल्चर से बहुत प्रभावित दिख रही है इसने हाथ में एक-47 का टैटू भी बनवा रखा है।

Join WhatsApp Group Join Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

Back to top button
स्विटजरलैंड में बर्फबारी के मजे ले रही हैं देसी गर्ल