Post Office की इन कमाल की स्कीम्स में मिल रहा है FD से ज्यादा रिटर्न,जानें ब्याज दर और अन्य डिटेल्स -
Current NewsTRENDINGखास खबरदेशबिजनेसराज्य

Post Office की इन कमाल की स्कीम्स में मिल रहा है FD से ज्यादा रिटर्न,जानें ब्याज दर और अन्य डिटेल्स

Post Office Savings Schemes 2024 : अगर आप भी रिस्क फ्री सेविंग करना चाहते हैं तो आप पोस्ट ऑफिस स्कीम के बारे में सोच सकते हैं। दिन प्रतिदिन बढ़ती मंहगाई और खर्चों को देखते हुए अपने भविष्य को secure करने के लिए Savings के लिए निवेश करना बहुत जरूरी है। इन Post Office Savings Schemes में रिटर्न गारंटी के साथ Bank FD से भी काफी अधिक ब्याज मिलता है। आज हम आपको कुछ सुपरहिट पोस्ट ऑफिस स्कीम के बारे में बताने जा रहे हैं ,जहां एफडी से ज्यादा ब्याज मिल रहा है।

Post Office Savings Schemes 2024: आज के समय में हर कोई रिस्क फ्री सेविंग चाहता है कि वह अपनी कमाई से ज्यादा से ज्यादा पैसों की बचत करें। और जब बचत या सेविंग की बात आती है तो सबसे पहला ध्यान छोटी बचत यानि की पोस्ट ऑफिस की स्मॉल सेविंग स्कीम्स(Small Saving Schemes) पर जाता है। बता दें, ज्यादातर लोगों को यह स्कीम इसलिए भी पसंद आती है क्योंकि यहां बैंक एफडी (Bank FD) की तुलना में ज्यादा ब्याज मिलता है। और रिस्क फ्री होता है।

 

पोस्ट ऑफिस स्कीम (Post Office Savings Scheme) में हाई इंटरेस्ट के साथ Risk भी नहीं होता है। ऐसे में अगर कोई निवेशक बिना रिस्क के साथ निवेश करना चाहता है तो वह इन पोस्ट ऑफिस की इन सुपरहिट स्कीम्स में निवेश कर सकता है। बता दें,पोस्ट ऑफिस स्कीम्स की खास बात… कि इसमें हर तिमाही ब्याज दर बदल जाते हैं।

आज हम आपको कुछ पोस्ट ऑफिस स्कीम के बारे में बताएंगे जहां आपको बैंक एफडी की तुलना में ज्यादा ब्याज मिलेगा।

सीनियर सिटिजन सेविंग स्कीम (SCSS)

सीनियर सिटिजन सेविंग स्कीम (SCSS) के नाम से ही समझ आता है कि यह स्कीम सीनियर सिटिजन के लिए हैं। इसका मतलब है कि 60 साल की उम्र से ऊपर वाला व्यक्ति इस सेविंग स्कीम का लाभ उठा सकते हैं। इस सेविंग स्कीम में निवेशक को एकमुश्त निवेश करना होता है और अधिकतम 30 लाख रुपये तक का निवेश कर सकते हैं। SCSS में आयकर अधिनियम की धारा 80C के तहत TAX बेनिफिट भी मिलता है।

ब्याज दर- वर्तमान में इस स्कीम में 8.2 फीसदी का ब्याज मिल रहा है।
Maturity Period – स्कीम का मैच्योरिटी टेन्योर (Maturity Tenure) 5 साल है। इस स्कीम में निवेशक 5 साल के बाद आगे भी बढ़ा सकता है।

किसान विकास पत्र (Kisan Vikas Patra)

किसान विकास पत्र (Kisan Vikas Patra) एक सेविंग सर्टिफिकेट है। इसमें गारंटी रिटर्न मिलता है। इस स्कीम में निवेशक को टैक्स बेनिफिट (Tax Benefits) नहीं मिलता है। इस स्कीम में निवेश की कोई मैक्सिमम लिमिट नहीं है।

interest rate – 7.5 फीसदी सालाना चक्रवृद्धि ब्याज दर है।

Maturity Period – 115 महीने (9 साल 7 महीने)

Post Office मंथली इनकम स्कीम (MIS)

पोस्ट ऑफिस (Post Office) मंथली इनकम स्कीम (MIS) में कम से कम सालाना 1500 रुपये और अधिकतम 9 लाख रुपये का निवेश करना होता है। इस स्कीम (Scheme) में निवेश राशि पर होने वाली इनकम पर टैक्स लगता है। इस स्कीम पर इंटरेस्ट का भुगतान हर महीने होता है।

ब्याज दर- 7.4 फीसदी सालाना ब्याज मिल रहा है।
मैच्योरिटी पीरियड- 5 साल

 

नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट (National Savings Certificates)

नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट में गारंटी रिटर्न मिलता है। इस स्कीम में मिलने वाले ब्याज का भुगतान मैच्योरिटी के समय होता है। National Savings Certificates में न्यूनतम 1000 रुपये का निवेश करना होता है और अधिकतम निवेश की कोई सीमा नहीं है। इस स्कीम में भी निवेशक को टैक्स छूट का फायदा मिलता है।

ब्याज दर- 7.7 फीसदी सालाना चक्रवृद्धि ब्याज दर

मैच्योरिटी पीरियड- 5 साल

 

Mahila Samman Savings Certificate

पोस्ट ऑफिस स्कीम्स में एक और स्कीम ज्यादा पॉपुलर है वो है महिला सम्मान सेविंग्स सर्टिफिकेट (Mahila Samman Savings Certificate) स्कीम्स।ये स्कीम महिलाओं के लिए है और काफी पॉपुलर है।

ब्याज दर- 7.5 फीसदी सालाना चक्रवृद्धि ब्याज दर
मैच्योरिटी पीरियड- 2 वर्ष

Join WhatsApp Group Join Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

Back to top button
स्विटजरलैंड में बर्फबारी के मजे ले रही हैं देसी गर्ल