TMC Leader Beaten By Slippers: पश्चिम बंगाल के संदेशखाली में टीएमसी नेता पर लगे यौन उत्पीड़न के आरोपों के बाद जारी बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा है. शुक्रवार को एक बार फिर भीड़ ने भगोड़.शाहजहां शेख के भाई के ठिकानों पर आगजनी की है. वहीं, एक टीएमसी नेता के घर पर भी हमला किया गया है. भीड़ ने संदेशखाली के बेदमुजुर में टीएमसी नेता अजित मैती के घर पर हमला किया. इस दौरान उनके साथ मारपीट भी की गईं. गुस्साए स्थानीय लोगों ने उनकी बाइक और उनके घर की बाड़ का हिस्सा तोड़ दिया. आरोप है कि अजित मैती अवैध जमीन हड़पने में शामिल था और शाहजहां शेख के साथ मिला हुआ था.
#WATCH पश्चिम बंगाल: संदेशखाली में ग्रामीणों ने टीएमसी नेता अजित मैती की पिटाई कर दी। pic.twitter.com/RpAuoY4ER5
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 23, 2024
Join WhatsApp Group
Join Now