सदन में दुष्यंत चौटाला और अभय चौटाला चाचा -भतीजे में हुई तीखी नौक झौंक

चण्डीगढ़ ब्रेकिंग- सदन में बजट पर चर्चा में इनेलो विधायक अभय चौटाला बोले

 

इस बार बजट में केवल 6 हज़ार करोड़ की बढ़ौतरी है जबकि कर्जा 34 हज़ार करोड़ लिया हैं

 

प्रदेश को कर्ज में डुबोने का काम किया है- अभय चौटाला

 

2023-2024 के बजट के मुकाबले इस साल करीब 3 प्रतिशत की बढ़ौतरी हुई है

 

प्रदेश पर 3 लाख 17 हज़ार करोड़ का कर्ज है और इसकी ब्याज की अदायगी में वन थर्ड हिस्सा लग जाएगा

 

अभय ने कहा ऐसे में बजट पर पैसा विकास कार्य के लिए रहा ही नही

 

सरकार अगर विकास के लिए गम्भीर रहती तो बजट का प्रावधान होता

 

पिछले बजट में कृषि के बजट की बढ़ौतरी 11.80 प्रतिशत थी लेकिन इस बार इसको कम कर दिया गया है

 

अभय चौटाला ने कहा हर विभाग का बजट कम हुआ हैं

 

अभय ने कहा कानून व्यवस्था का दिवालिया निकला हुआ हैं

 

अभय ने कहा पूर्व विधायक और हमारी पार्टी के प्रधान नफे सिंह की हत्या हुई हैं इसमें किसी लॉरेंस की गैंग नही बीजेपी की गैंग हैं

 

नफ़े सिंह राठी की हत्या में जिनके नाम दिए है वो बीजेपी से जुड़े है

 

अभय ने कहा मुझे खुद सिक्योरिटी का थ्रेट मिला औऱ मैनें लिखकर दिया था पुलिस जो कार्रवाई की वो बताई जाएं

 

अभय चौटाला ने कहा एक नया माफ़िया खड़ा किया जा रहा हैं

 

शराब कांच की बोतल में बिकेगी इसके लिए मंत्री ने ऑर्डर जारी किया हैं

 

अभय चौटाला ने कहा एक महिला है जो खुद को मंत्री की बुआ बताती हैं वो सभी डिस्लरी में जाकर कांच की बोतल देने की बात करती हैं

 

उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा जो विधायक एक महिला को मेरी तथाकथित बुआ बता रहे है वो इनकी भी सिस्टर होगी क्योंकि ये मेरे चाचा हैं

 

दुष्यंत चौटाला ने कहा पुलिस के अधिकारी इस तरह की कोई महिला है तो उस पर कार्रवाई करें

 

दुष्यंत चौटाला ने कहा जो सदस्य (अभय चौटाला) एतराज कर रहे है ये माफियाओं को बचाना चाहते हैं और पनाह देते हैं

 

दुष्यंत चौटाला ने कहा इस सदन में बहुत सदस्य बता देंगे चोर औऱ माफियाओं पनाह किसने दी

 

इस दौरान अभय चौटाला ने एतराज जताया और बोले कोई सदस्य सदन में ये बात कह दे मैं राजनीति छोड़ दूंगा

Exit mobile version