The Family Star First Review : 'द फैमिली स्टार' को मिले शानदार रिव्यू, जानें सोशल मीडिया यूजर्स का रिव्यू -
TRENDINGमनोरंजन

The Family Star First Review : ‘द फैमिली स्टार’ को मिले शानदार रिव्यू, जानें सोशल मीडिया यूजर्स का रिव्यू

The Family Star First Review: पैन इंडिया स्टार विजय देवरकोंडा और मृणाल ठाकुर स्टारर रॉम-कॉम फिल्म ‘द फैमिली स्टार'(The Family Star) पिछले लंबे समय से चर्चा में बनी हुई थी। वहीं आज 5 अप्रैल को फाइनली ये फिल्म देशभर के सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है, फिल्म ने रिलीज होते ही धमाल मचा दिया है। अब इस फिल्म के अच्छे रिव्यू मिल रहे हैं।

(The Family Star) को रिव्यू देते हुए एक यूजर ने एक्स पर लिखा, कम्पलीट फैमिली एंटरटेनर, एक यूजर ने लिखा, ये स्टोरी इंस्पायर करती हैं.देश को एकलौता महान देश बनाती है।

दूसरे एंटरटेनर ने लिखा, ‘फैमिली स्टार(The Family Star) – फ़र्स्ट हाफ़ अब तक एंटरटेनिंग है!’ एक यूजर ने लिए फर्स्ट हाफ अच्छी थी लेकिन सेकेंड हाफ का केवल सेटअप अच्छा. एक ने फिल्म को वन टाइम वॉच वाली फिल्म बताई।

बता दें कि ‘फैमिली स्टार’ (The Family Star) के ट्रेलर और म्यूजिक ट्रैक को पहले ही दर्शकों से पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिल चुका है। परशुराम पेटला द्वारा निर्देशित, फैमिली स्टार गोवर्धन (विजय देवरकोंडा) की लाइफ के इर्द-गिर्द घूमती है।

गोवर्धन एक मीडिल क्लास फैमिली से है जो अपने परिवार की खुशी के लिए कुछ भी कर सकता है। उनका अनएक्स्पेक्टेज रोमांस फिल्म का फोकस पॉइंट बन जाता है। बता दें कि (The Family Star) फिल्म को सेंसर बोर्ड द्वारा यू/ए सर्टिफिकेट दिया गया है और इसका रन टाइम 2 घंटे 43 मिनट की है।

 

इन भाषाओं में रिलीज हुई है (The Family Star) फिल्म
रोमांस, ड्रामा, एक्शन और कॉमेडी से भरपूर (The Family Star) फिल्म में विजय और मृणाल के बीच प्यारी सी नोंक-झोंक फैंस को खूब पसंद आ रही है। बता दें कि फिल्म के लिए हीं गोपी सुंदर ने तैयार किया है. वहीं विजय की ये फिल्म तमिल, तेलुगु और हिंदी तीन भाषाओं में रिलीज हई है।

 

पारिवारिक स्टार फिल्म कलाकार: विजय देवरकोंडा, मृणाल ठाकुर, रोहिणी हट्टंगडी, वेनेला किशोर, जगपति बाबू
फैमिली स्टार फिल्म निर्देशक:परशुराम पेटला

Join WhatsApp Group Join Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

Back to top button
स्विटजरलैंड में बर्फबारी के मजे ले रही हैं देसी गर्ल