कुरूक्षेत्र में माहौल एकतरफा, INDIA गठबंधन की जीत पक्की: डा. सुशील गुप्ता -
खास खबरदेशराजनीतिराज्यहरियाणा

कुरूक्षेत्र में माहौल एकतरफा, INDIA गठबंधन की जीत पक्की: डा. सुशील गुप्ता

आम आदमी पार्टी व INDIA गठबंधन के कुरूक्षेत्र से सांझे उम्मीदवार डा. सुशील कुमार गुप्ता ने अपना नामांकन भरा। इस दौरान राज्यसभा सांसद एनडी गुप्ता, पंजाब वित्त मंत्री सरदार हरपाल चीमा, और हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री व नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा और AAP प्रदेश उपाध्यक्ष अनुराग ढांडा भी शामिल रहे।

नामांकन से पूर्व हुई जनसभा के दौरान हजारों की संख्या में भीड़ जमा हुई। जनसभा के बाद रोड़ शो करते हुए डा. सुशील गुप्ता नामांकन भरने पहुंचे।

 

 

इस दौरान भूपेंद्र हुड्डा भी सुशील गुप्ता के साथ नामांकन भरने पहुंचे और INDIA गठबन्धन की जीत का दावा किया।

नामांकन भरने पहुंचे डा. सुशील गुप्ता ने मीडिया से बात करते हुए माहौल अब एकतरफा है। INDIA गठबंधन की जीत तय है। अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तारी कर भाजपा ने अपने ताबूत में आखिरी कील ठोकी है। वहीं राम मन्दिर के सवाल पर मीडिया को जवाब देते हुए उन्होने कहा कि भाजपा को घमंड है कि वो राम को लाए हैं। लेकिन हम जानते हैं कि राम हमें लाए हैं।

Join WhatsApp Group Join Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

Back to top button
स्विटजरलैंड में बर्फबारी के मजे ले रही हैं देसी गर्ल