पंजाब में कांग्रेस को झटका; लुधियाना सांसद रवनीत बिट्टू BJP में शामिल,PM मोदी से मिलना-जुलना रहा

Ravneet Bittu Joins BJP: लोकसभा चुनाव से पहले पंजाब में कांग्रेस को बहुत बड़ा झटका लगा है। लुधियाना सांसद रवनीत बिट्टू ने BJP जॉइन कर ली है। दिल्ली में बीजेपी के महासचिव विनोद तावड़े ने रवनीत बिट्टू को पार्टी में शामिल किया। फिलहाल बिट्टू ने अचानक बीजेपी में शामिल होकर सबको चौंका दिया है। हालांकि रवनीत बिट्टू के बीजेपी में जाने की कोई खबर नहीं थी। रवनीत बिट्टू के बीजेपी में आने से पंजाब में सियासी हलचल तेज हो गई है।

 

 

PM मोदी से मिलना-जुलना रहा

कांग्रेस में रहते हुए भी रावनीत बिट्टू का पीएम मोदी की तरफ शुरू से ही झुकाव रहा है। वहीं रवनीत बिट्टू पंजाब के अपने मुद्दों को लेकर दिल्ली में पीएम मोदी से अक्सर मुलाक़ात करते रहे हैं। बीजेपी में शामिल होने के बाद रवनीत सिंह बिट्टू ने कहा कि मैंने जब भी प्रधानमंत्री या गृह मंत्री से पंजाब को लेकर कोई बात की है तो उन्होंने हमेशा उसे सकारात्मक तरीके से लिया है। हम पंजाब को आगे लेकर जाना चाहते हैं। जब देश आगे बढ़ रहा है तो पंजाब क्यों पीछे रहे?

https://youtube.com/shorts/q5gVvC3up4w?si=BfMaDSm8OQpiFGJU

 

3 बार के सांसद हैं रवनीत बिट्टू 

रवनीत बिट्‌टू पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय बेअंत सिंह के पोते हैं। वह कट्टर राष्ट्रवादी हैं और साफ-सुथरी छवि के नेता हैं। वह पंजाब में ड्रग्स का मुद्दा लंबे समय से उठाते रहे हैं। आपको बतादें कि, रवनीत बिट्‌टू पंजाब के लुधियाना से इस समय सांसद हैं। बिट्टू ने पहला संसदीय चुनाव 2009 में आनंदपुर साहिब से लड़ा था। इसके बाद 2014 और 2019 में वह लुधियाना से चुनाव जीते।

Exit mobile version