सलमान खान ने फैंस को दिया ईद पर तोहफा; अगली फिल्म का किया ऐलान -
TRENDINGमनोरंजन

सलमान खान ने फैंस को दिया ईद पर तोहफा; अगली फिल्म का किया ऐलान

हर साल ईद पर बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान(Salman Khan) के फैंस को उनकी फिल्म का बड़ी ही बेताबी से इंतेजार रहता है. लेकिन इस साल यानी 2024 की ईद के मौके पर उनकी कोई फिल्म रिलीज नहीं हुई है. लेकिन फिर भी भाईजान ने ईद के खास मौके पर अपने फैंस को निराश नहीं किया है. दरअसल, सलमान खान (Salman Khan) ने ईद के मौके पर अपने फैंस को ईद का तोहफा दिया है. एक्टर ने ईद के दिन अपनी नई फिल्म का ऐलान कर दिया है बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान ने ए.आर. मुरुगादोस द्वारा निर्देशित अपनी (Salman Khan Announced News Film Sikandar)अगली फिल्‍म ‘सिकंदर’ का ऐलान कर दिया, जिससे बाद उनके फैंस की ईद की खुशी दोगुनी हो गई है.

 

 

 

 

2025 में ईद पर होगी रिलीज

सलमान खान (Salman Khan) ने न सिर्फ अपनी नई फिल्‍म का ऐलान किया बल्कि साथ ही साथ ये भी बताया है कि, यह फिल्‍म ईद 2025 पर सिनेमाघरों में दस्तक देगी. सलमान ने ट्विटर पर एक पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा, “इस ईद ‘बड़े मियां छोटे मियां’ और ‘मैदान’ को देखो और अगली ईद ‘सिकंदर” से आकर मिलो. आप सभी को ईद मुबारक”.बता दें कि,यह पहला मौका नहीं है, जब सलमान ए.आर. मुरुगादोस के साथ काम कर रहे हैं. दोनों ने पहले भी ‘जय हो’ में साथ काम कर चुके हैं.

 

 

 

ए.आर. मुरुगादोस करेंगे निर्देशन

ए.आर. मुरुगादोस की पहली बॉलीवुड फिल्म 2008 में आमिर खान स्टारर ‘गजनी’ थी, जो इसी नाम की उनकी तमिल फिल्म का हिंदी रीमेक थी. फिल्म ने बड़ी सफलता हासिल की थी. उनके खाते में कई अन्य फिल्में हैं, जिनमें अक्षय कुमार की ‘हॉलीडे: ए सोल्जर इज नेवर ऑफ ड्यूटी’ और विजय-स्टारर ‘सरकार’ शामिल है.

Join WhatsApp Group Join Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

Back to top button
स्विटजरलैंड में बर्फबारी के मजे ले रही हैं देसी गर्ल