कांग्रेस पर रणजीत चौटाला का जुबानी हमला, कहा- कांग्रेस के हालात बहुत खराब चल रहे हैं
चंडीगढ़: हरियाणा के कैबिनेट मंत्री रणजीत चौटाला(Ranjit Chautala) ने कांग्रेस (Congress) पर जमकर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि 1970में लोकसभा चुनाव (Loksabha Election) के बाद हरियाणा (Haryana) में कोई भी कांग्रेस की सीट नहीं लेना चाहता था। अमेठी (Amethi )रायबरेली से सोनिया गांधी(Sonia Gandhi )ने रिटायरमेंट ले ली। राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की वायनाड से चुनाव लड़ रहे हैं।
रणजीत चौटाला (Ranjit Chautala) ने कहा कि वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी(PM Narender Modi) ने साल 2014में और 2019में गुजरात की सभी लोकसभा सीटों पर जीत दर्ज की थी और प्रधानमंत्री खुद उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के वाराणसी से जीत कर आए थे। जिस प्रदेश में 80 सीट हो और वहां के बड़े नेता पार्टी छोड़कर चले जाए। तो आप पार्टी की स्थिति का आकलन कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि युद्ध में पार्टी का नेता तलवार लेकर आगे चलता है, इसके बाद सी जोश में आगे बढ़ती है, लेकिन कांग्रेस के हालात बहुत खराब चल रहे हैं।
BJP फिर जीत कर सत्ता में आएगी- रणजीत चौटाला
कैबिनेट मंत्री रणजीत चौटाला(Ranjit Chautala) ने कहा कि कांग्रेस (Congress)के आज देश में ऐसी हालत हो चुके हैं जो पहले उसके कभी नहीं हुए थी। कांग्रेस एक भी सीट नहीं जीत पाएगी। पिछले चुनाव के मुकाबले उनके मिले वोट भी कम होंगे। हरियाणा में हुए बदलाव से विपक्ष को कोई फायदा नहीं होने वाला है। भाजपा (BJP) फिर जीत कर सत्ता में आएगी।