हरियाणा INLD के प्रदेश अध्यक्ष बने रामपाल माजरा,अभय चौटाला ने पार्टी में वापसी कराई
हरियाणा में पूर्व संसदीय सचिव और तीन बार के विधायक रह चुके रामपाल माजरा की इंडियन नेशनल लोकदल (INLD) में वापसी हो गई। इनेलो के राष्ट्रीय प्रधान महासचिव अभय सिंह चौटाला ने चंडीगढ़ में माजरा के पार्टी में शामिल होने का ऐलान किया। इसके साथ ही उन्हें नफे सिंह राठी की मौत के बाद हरियाणा में पार्टी का प्रदेश अध्यक्ष बनाने की भी अभय सिंह चौटाला ने घोषणा की।
अभय चौटाला ने कहा कि चौधरी देवीलाल और ओपी चौटाला के साथ काम करने वाले और इनेलो की स्थापना के वक्त से हमारे साथ रामपाल माजरा जुड़े रहे। पिछले कुछ हालातों की वजह से वे पार्टी छोडकर गए थे। माजरा से जब भी बात हुई उन्होने पार्टी को ऊंचाई पर जाने कि बात कही है।
अभय चौटाला ने कहा कि आज हमें दोबारा से वे अपना आशीर्वाद देने आए हैं। अभय सिंह चौटाला ने कहा कि पूर्व में मेरे उपचुनाव में भी इन्होने मदद की थी। सभी ने जब बैठ कर विचार किया तो सभी की यह इच्छा थी कि माजरा को यह ज़िम्मेदारी सौंपी जाए। ओपी चौटाला ने भी इस बात का समर्थन किया। हम इनके नेतृत्व में मिलकर काम करेंगे।
इससे पहले माजरा भाजपा में थे, लेकिन केंद्र के तीनों कृषि कानूनों के विरोध में उन्होंने भाजपा छोड़ दी थी। दरअसल करीब दस दिन पहले अभय चौटाला अचानक कैथल स्थित रामपाल माजरा के निवास पर पहुंचे थे। उन्होंने माजरा के सामने कुरुक्षेत्र लोकसभा सीट से इनेलो का प्रत्याशी बनाने का प्रस्ताव रखा था, जिसे उन्होंने अस्वीकार कर दिया था।
अभय चौटाला के बाद ओमप्रकाश चौटाला ने उनसे बातचीत की, जिसे माजरा मना नहीं कर सके। इसके चलते अब उन्होंने घर वापसी की है।