राम चरण का 39वां जन्मदिन ,तिरुपति बालाजी में पत्नी के साथ किया दर्शन
साउथ के एक्टर रामचरण (Ram Charan) आज अपना 39वां जन्मदिन मना रहे हैं। जन्मदिन के इस खास मौके पर एक्टर को अपनी पत्नी के साथ भगवान के दर्शन करते हुए देखा गया था। वह पत्नी उपासना बेटी क्लिन कारा कोनिडेला के साथ तिरुपति बालाजी मंदिर(Tirupati Balaji ) के दर्शन करने पहुंची। जिसे वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
Andhra Pradesh
Tirumala
On his Birthday, Actor Konidela Ram Charan is an Indian actor, producer, and entrepreneur who primarily works in Telugu cinema.
Ram Charan Visited the Tirupati Balaji Temple with his family and said prayers. pic.twitter.com/XdxpDaWQQe— Gummalla Lakshmana (@GUMMALLALAKSHM3) March 27, 2024
बता दे, एक्टर रामचरण(Ram Charan) को सुबह-सुबह तिरुपति बालाजी मंदिर (Tirupati Balaji )के दर्शन करते हुए देखा गया। इस दौरान पूजा अर्चना करने के लिए रामचरण (Ram Charan) साउथ इंडियन ट्रेडीशनल आउटफिट में नजर आए। उन्होंने व्हाइट शर्ट के साथ धोती कैरी की थी। उनकी पत्नी ने पिंक कलर की साड़ी पहनी हुई थी। वही वीडियो में रामचरण (Ram Charan) की पत्नी बच्चे क्लिन कारा कोनिडेला को गोद में लिए मंदिर की ओर जाती देखिए दी। इस दौरान उनके साथ मंदिर प्रशासन के लोग और कुछ करीबी भी मौजूद थे।
Disclaimer : उक्त खबर inkkhabar.com को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। inkkhabar.com इस खबर की अधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता। यदि इस खबर से किसी वर्ग को आपत्ति है, तो वह inkkhabar@gmail.com से संपर्क कर सकता है।