मोहाली में चंडीगढ़ बॉर्डर के पास एक पुलिसकर्मी की हत्या कर दी गई। मंगलवार सुबह उसका शव सेक्टर-56 पुलिस चौकी के सामने जंगल में पड़ा हुआ मिला। उसके शरीर पर चोट के निशान हैं। चेहरे पर पत्थर जैसी किसी भारी वस्तु से वार किया गया है। वर्दी की नेम प्लेट पर अजीत नाम लिखा हुआ है। मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस मुलाजिम की चेहरे पर पत्थर मारकर हत्या की गई है।
घटना सेक्टर 56 के थाने से 100 मीटर की दूरी पर हुई। फिलहाल मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है। शुरूआती जांच में लूट की घटना बताई जा रही है। क्योंकि पुलिसकर्मी का मोबाइल फोन और पर्स गायब बताया जा रहा है।
शव को कब्जे में लेकर सेक्टर-16 अस्पताल में भिजवाया गया है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक कॉन्स्टेबल मलोया एरिया का रहने वाला था। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Join WhatsApp Group
Join Now