पंजाब
PM मोदी ने पंजाब के लोगों को दी 1864.54 करोड़ रुपये की सौगात
बठिंडा,25 फरवरी 2024: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश की स्वास्थ्य सेवाओं के स्तर को और ऊपर उठाने और विकसित भारत का मार्ग प्रशस्त करने के लिए पंजाब को 1864.54 करोड़ रुपये की सौगात दी है। एम्स बठिंडा में आयोजित समारोह के दौरान माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा जहां 925 करोड़ रुपये की लागत वाले एम्स बठिंडा और 449 करोड़ रुपये की लागत वाले पीजीआईएमईआर सैटेलाइट सेंटर संगरूर को राष्ट्र को समर्पित किया गया, वहीं उन्होंने 490.54 करोड़ रुपये की लागत वाले पीजीआईएमईआर सैटेलाइट सेंटर, फिरोजपुर का शिलान्यास भी किया।
देश के लिए एक यादगार दिन,देश को पांच एम्स समर्पित
इस अवसर पर माननीय प्रधानमंत्री मोदी ने राजकोट, गुजरात से वर्चुअली संबोधित करते हुए कहा कि आज का दिन न केवल राजकोट के लिए बल्कि पूरे देश के लिए एक यादगार दिन है, क्योंकि आज पूरे देश को पांच एम्स समर्पित किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि आज पूरे देश के नागरिकों को ‘मोदी की गारंटी’ पर अटूट विश्वास है और जहां लोगों की दूसरों से उम्मीद खत्म होती है वहीं से ‘मोदी की गारंटी’ शुरू होती है। मैंने पंजाब को एम्स की गारंटी दी थी, जिसका शिलान्यास भी मेरे द्वारा ही किया गया था और आज इस का लोकार्पण भी मेरे द्वारा ही किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि पिछले दस सालों में देश की स्वास्थ्य व्यवस्था में काफी बदलाव आया है। आज देश में 706 मेडिकल कॉलेज हैं। दस साल पहले जहां एमबीबीएस की करीब 50 हजार सीटें थीं, आज उनकी संख्या 1 लाख से ज्यादा है। दस साल पहले पीजी की 30 हजार सीटें थीं, आज उनकी संख्या बढ़कर 70 हजार से ज्यादा हो गई है। PM मोदी ने कहा कि चाहे गरीब हो या मध्यम वर्ग, हमारा प्रयास है कि सभी को अच्छी चिकित्सा सुविधाएं मिलें। उन्होंने कहा कि आज देश में 1.5 लाख से ज्यादा आयुष्मान आरोग्य मंदिर हैं और पीएम जन औषधि केंद्रों के जरिए देश के मरीजों को कुल 30,000 करोड़ रुपये की बचत हुई है। उन्होंने कहा कि हमने सिर्फ इलाज के लिए ही नहीं बल्कि बीमारियों से लड़ने की क्षमता बढ़ाने पर भी काम किया है जिसके तहत योग पर बल दिया जा रहा है ताकि बीमारियों से बचा जा सके।
कार्यक्रम के दौरान विशेष रूप से उपस्थित पंजाब के माननीय राज्यपाल एवं केंद्र शासित प्रदेश चंडीगढ़ के प्रशासक बनवारीलाल पुरोहित ने माननीय प्रधानमंत्री द्वारा पंजाब को दी गई स्वास्थ्य सुविधाओं की सौगात के लिए सभी नागरिकों को बधाई देते हुए कहा कि ये स्वास्थ्य संस्थान पंजाब के लोगों के साथ -साथ आसपास के लोगों के लिए भी काफी फायदेमंद साबित होंगे।
उल्लेखनीय है कि 179 एकड़ में फैले एम्स बठिंडा में 750 बेड का कॉम्प्लेक्स है, जिसमें 30 इमरजेंसी और ट्रॉमा, आईसीयू और सुपर स्पेशियलिटी बेडज़ की सुविधा है। इसके साथ ही एम्स बठिंडा भविष्य के चिकित्सा पेशेवरों को प्रशिक्षित करने के लिए भी प्रतिबद्ध है। यह सालाना 100 मेडिकल कॉलेज सीटें और 60 नर्सिंग कॉलेज सीटें प्रदान करता है। एम्स बठिंडा के अलावा, जहां 25 एकड़ भूमि में फैला 300 बिस्तरों वाला पीजीआईएमईआर उपग्रह केंद्र, संगरूर राष्ट्र को केंद्र सरकार द्वारा समर्पित किया गया है, वहीं शिलान्यास किया गया 100 बिस्तरों वाला पीजीआईएमईआर उपग्रह केंद्र, फिरोजपुर, अत्याधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित है। इन केंद्रों के चालू होने से पीजीआई चंडीगढ़ में इलाज कराने जाने वाले मरीजों को अब संगरूर और फिरोजपुर में इलाज मिल सकेगा।
मोदी सरकार देश के स्वास्थ्य मानक को ऊपर उठाने के लिए हमेशा सक्रिय रही है ताकि देश के हर नागरिक को अच्छी स्वास्थ्य सुविधाएं मिल सकें। केंद्र सरकार के इन्हीं प्रयासों का नतीजा है कि वर्ष 2014 में जहां एम्स की संख्या 7 थी, वहीं आज यह संख्या बढ़कर 22 हो गयी है। साल 2014 में जहां 80 पीएम जन औषधि केंद्र थे, वहीं अब इनकी संख्या बढ़कर 10,624 हो गई है। इस अवसर पर केंद्रीय आवास एवं शहरी कार्य तथा पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने वस्तुतः भाग लिया, एवं केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग राज्य मंत्री सोम प्रकाश, पंजाब भाजपा अध्यक्ष सुनील जाखड़ और बठिंडा से सांसद श्रीमती हरसिमरत कौर बादल सहित एम्स के शीर्ष अधिकारी भी उपस्थित रहे।
Join WhatsApp Group
Join Now