चंडीगढ़ की पार्किंगों में दो पहिया और चार पहिया वाहनों के लिए अब पार्किंग फीस का भुगतान ऑनलाइन किया जा सकता है। यह सुविधा एक मई से शुरू की जाएगी। इसके लिए चंडीगढ़ नगर निगम की तरफ से कई बैंकों के साथ कॉन्ट्रैक्ट किया गया है। बैंकों की तरफ से कार्ड स्वैप करने वाली मशीन ली गई है। जिसमें क्यूआर कोड से भी भुगतान की सुविधा है। निगम की तरफ से यह प्रणाली 73 जगहों पर लागू की जाएगी। इस पार्किंग फीस में पूरी तरह से ट्रांसपेरेंसी आएगी
चंडीगढ़ में ऑनलाइन पार्किंग फीस को लेकर जब चंडीगढ़ वासियों से बात की गई तो कुछ लोगों ने सुझाव देते हुए कहा कि ऑनलाइन पार्किंग फीस जैसी सुविधा तो अच्छी है इसका फायदा भी होगा साथ ही उनका कहना था कि प्रशासन को ये भी करना चाहिए कि पार्किंग के बारे में पूरी जानकारी दी जानी चाहिए ताकि गाडी खड़ी करने में दिक्कत न हो। कुछ लोगों का ये भी कहना था कि ऑनलाइन पार्किंग फीस तो हम क्यूआर कोड के जरिये कर देंगे लेकिन यह कौन सुनिश्चित करेगा कि पार्किंग में गाडी खड़ी करने की जगह है या नहीं। उनका कहना था कि एक बार ऑनलाइन पेमेंट हो गई और पार्किंग में जगह न मिली तो क्या होगा? उन्होंने सुझाव देते हुए कहा कि पार्किंग के एंटेरी गेट पर पार्किंग स्पेस की जानकारी देनी चाहिए ताकि आम जनता को कोई असुविधा न हो।
आपको बता दें कि अभी चंडीगढ़ नगर निगम इन पार्किंग स्लॉट को चल रहा है इससे पहले ठेकों पर इन पार्किंग स्लॉट को दिया गया था और लोगों को भी इसे सुविधा मिलने वाली है क्योंकि कई लोग खुले पैसे ना होने के चक्कर में कई बार पार्किंग में खड़े रह जाते थे आपको बता दें कि दो पहिया वाहनों की पार्किंग के लिए चंडीगढ़ में 7 रुपए तो वहीँ चार पहिया वाहनों की पार्किंग के लिए 14 रुपए अदा करने पड़ते हैं। जिसमें हमेशा खुले ना होने की वजह से लोगों को लाइन में भी खड़ा होना पड़ता था।