उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ईवीएम पर सवाल उठाने पर कांग्रेस ओर इंडी गठबंधन पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने कहा है कि ये वही लोग हैं जो बैलेट लूटने का काम करते थे। उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव में पुख्ता हार को देख कांग्रेस के लोग ईवीएम पर दोषारोपण कर रहे हैं। सीएम योगी शनिवार को अपने सरकारी आवास पर मीडिया से बातचीत कर रहे थे।
#WATCH औरैया (यूपी): यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा, "कांग्रेस और सपा का गठबंधन फिर से जो हुआ है ये देश को धोखा देने के लिए हुआ है। सबसे पहला कार्य ये लोग अनुसूचित जाति, जनजाति और पिछड़े जाति के हकों पर डकैती डालने का काम करेंगे। इन द्वारा इनके घोषणा पत्र में कहा जा रहा है… pic.twitter.com/OUjpa9J11i
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 27, 2024
सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा, “कांग्रेस और सपा का गठबंधन फिर से जो हुआ है ये देश को धोखा देने के लिए हुआ है। सबसे पहला कार्य ये लोग अनुसूचित जाति, जनजाति और पिछड़े जाति के हकों पर डकैती डालने का काम करेंगे। इन द्वारा इनके घोषणा पत्र में कहा जा रहा है कि यह पिछड़ी जाति को मिलने वाली 27% आरक्षण में अब मुसलमानों को भी शामिल करके इसका लाभ मुसलमानों को देंगे।..क्या आपको ये स्वीकार है ?