अब तो आंखें खुल गई होंगी’, CM Yogi के काफिले की टक्कर पर दुख जताते हुए अखिलेश यादव का तंज

लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के काफिले में आगे चलने वाली एंटी डेमो गाड़ी पलट गई। इस हादसे में 5 पुलिसकर्मियों समेत 11 लोग घायल हो गए। जेसीपी उपेंद्र कुमार अग्रवाल ने बताया है कि डेमो कार के रास्ते में अचानक कुत्ता आ गया। कुत्ते को बचाने के चक्कर में ड्राइवर का संतुलन बिगड़ गया। कुछ दूरी पर खड़े वाहनों से एंटी डेमो कार टकराकर पलट गई।

 

 

हादसे को सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने अनाथ पशुओं की समस्या से जोड़ा है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा कि आज खुद मुख्यमंत्री का काफिला हादसे का शिकार हुआ है। हादसे में कई लोगों के घायल होने पर उन्होंने चिंता जताई।

 

 

 

सपा प्रमुख ने कहा अनाथ पशुओं की समस्या को गंभीरता से नहीं लेने की वजह से आज स्वयं मुख्यमंत्री जी का क़ाफ़िला हादसे का शिकार हुआ है और कई लोग घायल हुए हैं। दुखद भी, चिंतनीय भी।

पशुओं की समस्या उप्र का एक ख़तरनाक सत्य है। ये लोगों के जीवन का प्रश्न है।

आशा है अब तो आँखें खुल गई होंगी और चुनाव में किया गया वो भाजपाई वादा याद आ गया होगा जिसमें आवारा जानवरों से छुटकारा दिलवाने का वचन दिया गया था। जब लोगों के अपने जीवन पर बन आती है तब पता चलता है कि आम जनता की समस्या के लिए झूठ बोलना कभी ख़ुद की ज़िंदगी के लिए महँगा पड़ सकता है।

भाजपा इस हादसे से ये सबक ले कि जहाँ ज़िंदगी का सवाल हो वहाँ जुमलेबाज़ी नहीं करनी चाहिए।

 

 

वहीं इस हादसे को लेकर ज्वाइंट CP लॉ एंड ऑर्डर उपेन्द्र कुमार अग्रवाल ने कहा, “मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की फ्लीट की सुरक्षा के लिए जिला पुलिस की गाड़ियां चलती हैं, जिसमें इंटरसेप्टर और एंटी डेमो की गाड़ियां चलती हैं. स्थानीय लोगों से पूछताछ में पता चला कि सड़क पर एक कुत्ता आ गया था, इंटरसेप्टर की गाड़ी उसे पार कर गई और पीछे की गाड़ियों को भी सूचित किया गया लेकिन उसके पीछे एक एंटी-डेमो गाड़ी थी जो इसके कारण असंतुलित हो गई और अन्य गाड़ी से टकरा गई. इस घटना में 5 पुलिसकर्मी और 6 सिविलियन घायल हुए हैं, उन्हें अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया है. घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है.”

 

Source:

Exit mobile version