टोचन किंग के नाम से मशहूर निशु देसवाल की ट्रैक्टर स्टंट करते समय चली गई जान -
हरियाणा

टोचन किंग के नाम से मशहूर निशु देसवाल की ट्रैक्टर स्टंट करते समय चली गई जान

पानीपत (परवीन भारद्धाज ): सोशल मीडिया पर टोचन किंग के नाम से मशहूर निशु देसवाल की सोमवार को ट्रैक्टर स्टंट करते समय जान चली गई। पानीपत का एक युवक निशु देसवाल ड्राइविंग सीट पर बैठकर आगे से ट्रैक्टर उठा रहा था और पिछले टायरों पर संतुलन बनाकर रील को सोशल मीडिया पर पोस्ट कर रहा था। अचानक ट्रैक्टर पीछे से पलट गया। जिससे युवक का सिर स्टीयरिंग व्हील और सीट के बीच फंस गया और बुरी तरह कुचल गया। ट्रैक्टर पलटते ही मौके पर खड़े युवकों में चीख पुकार मच गई। कड़ी मशक्कत के बाद ट्रैक्टर को सीधा किया गया। जिसके बाद युवक को वहां से निकाला गया लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।

जानकारी देते हुए निशु देशवाल के भाई राकेश देशवाल ने बताया कि निशु कल दोपहर करीब होने दो बजे घर से गया था और बाहर से भी उसके दो-तीन फैंस मिले हुए आए हुए थे उन्होंने सोचा कि हमने की तलती पर जाकर वीडियो बना लेते हैं। वैसे वैसे कुछ समय से उसने ट्रैक्टर पर स्टंट करना छोड़ा हुआ था। लेकिन कल फिर वह वीडियो बनने के लिए ट्रेक्टर को आगे से उठा रहा था तो ट्रैक्टर के बोल्ट टूट जाने की वजह से ट्रैक्टर पलट गया और उसकी मौत हो गई। निशु के भाई राकेश कि देशवाल ने लोगों से अपील की है कि कोई भी इस प्रकार का स्टंट करके अपनी जान को जोखिम में ना डालें।

निशु देशवाल ने 2017 में अपना यूट्यूब चैनल बनाया था और तभी से यह उसे पर वीडियो डालता था आज उसके यूट्यूब पर एक मिलियन से भी ज्यादा फॉलोअर्स है और उसने 12वीं कक्षा तक की पढ़ाई की है फिलहाल वह अपने यूट्यूब चैनल पर सक्रिय था और खेती करता था। निशु के पास दो ट्रैक्टर है जिनमे टायर लाखों रुपए के डाले हुए हैं। उसे ट्रैक्टरों का बहुत शौक था अपने बच्चों की तरह ट्रैक्टर को रखता था। 4बार वह ट्रैक्टर कंपटीशन में भी जीत चुका था।

आपको बता दें कि टोचन किंग के नाम से मशहूर निशु देसवाल पानीपत जिले के गांव कुराड़ का रहने वाला था। उसकी करीब डेढ़ साल पहले उसकी शादी हुई थी। वह 6 महीने के बेटे का पिता था। निशु दो भाइयों में बड़ा था। उनके पिता जसबीर किसान हैं।

Join WhatsApp Group Join Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

Back to top button
स्विटजरलैंड में बर्फबारी के मजे ले रही हैं देसी गर्ल