Neeru Bajwa: नीरू बाजवा अमृतसर कोर्ट में हुई पेश, जानिए क्या है पूरा मामला
Neeru Bajwa in Amritsar court: पंजाबी फिल्म बूहे बारियां को लेकर लगातार विवाद हो रहा है। दरअसल, नई पंजाबी फिल्म के कुछ शब्दों को लेकर वाल्मिकी समुदाय ने आपत्ति जताई है। जिसमें उनका कहना है कि फिल्म में वाल्मीक पल समुदाय को दिखाने की कोशिश की गई है। हालांकि, बाद में फिल्म से जुड़े कलाकारों ने इसके लिए माफी भी मांगी। इस बीच फिल्म बूहे बारियां की एक्ट्रेस नीरू बाजवा आज अमृतसर कोर्ट में पेश हुईं। इस दौरान फिल्म लेखक जगदीप वारिंग भी उनके साथ थे।
एक्ट्रेस नीरू बाजवा और फिल्म के लेखक जगदीप वारिंग ने कहा कि हमने कोर्ट से माफी मांगी है। हमने सोशल मीडिया पर माफी भी मांगी है। उन्होंने राम तीर्थ मंदिर जाकर माफी भी मांगी जगदीप वारिंग ने कहा कि फिल्म में इस्तेमाल किए गए शब्दों पर कुछ लोगों को आपत्ति है। हम किसी का दिल नहीं दुखाना चाहते थे।
इसको लेकर लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया जानकारी के मुताबिक, फिल्म का विरोध करने वालों का तर्क था कि फिल्म में ऊंची जाति और निचली जाति की भूमिकाएं दिखाई गई हैं।निचली जाति के लोग गाय का कचरा उठाने वाले लोग हैं और वे कभी भी सरपंची का चुनाव नहीं लड़ सकते। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि इस फिल्म में फूलन देवी को भी गलत तरीके से दिखाया गया है, जबकि फिल्म के कलाकारों को फूलन देवी का इतिहास जानना चाहिए था। इसके साथ ही नेताओं का कहना है कि जब हमारे बच्चे ऐसी फिल्में देखेंगे तो उन पर भी इसका बुरा असर पड़ेगा।