दिल्ली के बेबी केयर सेंटर में भीषण आग, 6 नवजात की मौत
पूर्वी दिल्ली के विवेक विहार में स्थित एक अस्पताल में आग लगने के बाद वहां से निकाले गए 12 नवजात शिशुओं में से 6 की मौत हो गई । अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी।
#WATCH दिल्ली फायर सर्विसेज के निदेशक अतुल गर्ग ने बताया, "हमें सुबह करीब 2:30 बजे आग लगने की सूचना मिली थी…4 दमकल की गाड़ियों को मौके पर भेजा गया…इसमें 2 लोगों की मृत्यु हो गई है और 12 लोगों को बचा लिया गया है…सर्च ऑपरेशन पूरा हो चुका है और आग को बुझा दिया गया है…" https://t.co/ua3EBSpsHH pic.twitter.com/WjfaJCEFwj
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 26, 2024
दिल्ली फायर सर्विसेज के निदेशक अतुल गर्ग ने बताया, “कल रात 11:32 बजे हमें कॉल मिली कि एक बेबी केयर सेंटर में आग लगी है। हमने शुरू में ही 7 फायर टेंडर भेजे थे। 12 बच्चों को हमने निकाला। बाद में पता लगा कि 6 बच्चों की मृत्यु हो गई है। बताया गया है कि वहां ऑक्सीजन के सिलेंडर में ब्लास्ट हो गया जिस कारण आग बढ़ गई और बगल के घर में भी चली गई थी… वहां करीब 6 ब्लास्ट हुए हैं जिससे हमारे फायर फाइटर को भी खतरा था। हमने 2 टीम बनाई जिसमें से एक ने बच्चों को निकाला और दूसरी टीम ने फायर फाइटिंग की।