Loksabha Election 2024: सलेमपुर से टिकट मिलने के बाद बलिया पहुंचे रमाशंकर राजभर, किया जीत का दावा -
उत्तर प्रदेशराजनीतिराज्य

Loksabha Election 2024: सलेमपुर से टिकट मिलने के बाद बलिया पहुंचे रमाशंकर राजभर, किया जीत का दावा

रिपोर्ट – संजय कुमार तिवारी

बलिया/यूपी

खबर यूपी के बलिया से है जहां बलिया के सलेमपुर लोकसभा से समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी रमाशंकर राजभर ने परिवर्तन आशीर्वाद यात्रा के दौरान खड़सरा गांव में पहुंचे।जहां गठबंधन के सभी कार्यकर्ता गाजे बाजे के साथ रमाशंकर राजभर का जोरदार स्वागत किया।

 

 

 

वही रमाशंकर राजभर से सवाल किया गया कि बीजेपी प्रत्याशी रविन्द्र कुशवाहा ने कहा कि चार सौ पार करेंगे के सवाल पर कहा कि ये चार सौ पार से हारेंगे। वर्तमान सांसद जी के बारे में कुछ कहेंगे मैं फिर सांसद हो रहा हूं और मुझसे पुछिएगा हमारे ही क्षेत्र में भागलपुर तुर्तीपार में एक ब्रिज है वहां जाकर लोग प्रतिवर्ष आत्महत्या करते है।लेकिन आज तक एक जीवन रक्षक जाली नही लगी। मैं अपने प्रयासों एस वहां जाली लगावाऊंगा ताकि हमारा नौजवान वहां जाकर आत्महत्या नहीं कर सकें।

 

 

सांसद रविन्द्र कुशवाहा ने संसद में कहा था कि चार बार से मेरे पिता रहे और दो बार से मैं सांसद हूं लेकिन आजतक मेरे गांव की टंकी में पानी नहीं आया।अगर मैं सांसद जीतता हूं तो वर्तमान सांसद जी के टंकी पानी जरूर डलवा दूंगा।

Join WhatsApp Group Join Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

Back to top button
स्विटजरलैंड में बर्फबारी के मजे ले रही हैं देसी गर्ल