पटना: बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और राजद तेजस्वी यादव ने कहा, परिवर्तन पत्र’ के जरिए 24 जन वचन हम लाए हैं… अगर INDIA गठबंधन की सरकार बनेगी तो हम देशभर में 1 करोड़ युवाओं को सरकारी नौकरी देने का काम हम करेंग…आने वाले 15 अगस्त को आपको बरोज़गारी से आज़ादी मिलनी शुरू हो जाएगी। 15 अगस्त से नौकरी देने की प्रक्रिया हम शुरू कर देंगे। आने वाले रक्षा बंधन से गरीब परिवारों की हमारी बहनों को हर साल 1 लाख रुपए की सहायता राशि देंगे। गैस सिलेंडर 500 रुपए में दिया जाएगा…बिहार को विशेष राज्य का दर्ज़ा हम दिलाएंगे।
#WATCH पटना: बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और राजद तेजस्वी यादव ने कहा, "…'परिवर्तन पत्र' के जरिए 24 जन वचन हम लाए हैं… अगर INDIA गठबंधन की सरकार बनेगी तो हम देशभर में 1 करोड़ युवाओं को सरकारी नौकरी देने का काम हम करेंगे…आने वाले 15 अगस्त को आपको बरोज़गारी से आज़ादी मिलनी… pic.twitter.com/EW6UtbCHm3
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 13, 2024
परिवर्तन पत्र’ जारी करते हुए बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और राजद नेता तेजस्वी यादव ने कहा, हम ओपीएस (पुरानी पेंशन योजना) लागू करेंगे… बिहार को विशेष राज्य का दर्ज़ा हम दिलाएंगे।