सलमान खान के घर के बाहर रविवार सुबह फायरिंग की गई। सलमान खान के बांद्रा स्थित गैलेक्सी अपार्टमेंट के सामने 2 बाइक सवारों ने फायरिंग की। बाइक सवार हमलावरों ने हवाई फायरिंग की और भाग निकले। हालांकि घटना में किसी के घायल होने की खबर नहीं है। हमले के बाद महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने सलमान खान से फोन पर बात की। हमले का CCTV फुटेज भी सामने आ चुका है। CCTV वीडियो में बाइक पर सवार हमलावरों को देखा जा सकता है।
वहीं अब इन सबके बीच कमाल राशिद खान एक्स पोस्ट को लेकर एक बार फिर चर्चा में आ गए हैं। केआरके ने X पर पोस्ट करते हुए सलमान पर निशाना साधा है। केआरके ने ‘X’ पर ट्वीट करते हुए लिखा, ‘ये सब सल्लू का ड्रामा है।
It’s all drama by Sallu. Sallu is the biggest gangster in India and all other gangsters work for him. Why they did shoot in the air at 5am, when everyone was sleeping. He must have arranged all this to get publicity and sympathy! Because he knows that I am going to reveal what he…
— KRK (@kamaalrkhan) April 14, 2024
अभिनेता सलमान खान के घर के बाहर फायरिंग मामले में मुंबई की बांद्रा पुलिस ने अज्ञात शख्स के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। ANI के मुताबिक मुंबई पुलिस को उन अज्ञात लोगों की मोटरसाइकिल मिल गई है जिन्होंने सलमान खान के आवास के बाहर गोलीबारी की थी। फोरेंसिक टीम द्वारा मोटरसाइकिल की जांच की जा रही है।फायरिंग की घटना के बाद मुंबई पुलिस ने अभिनेता सलमान खान के घर के बाहर सुरक्षा बढ़ा दी है। पुलिस ने अब तक 5 से ज्यादा लोगों के बयान दर्ज किए हैं।